गया8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गया में अपराधियों ने ऑटो चालक की बेरहमी से हत्या कर दी है। शव अलीपुर फल्गु नदी के किनारे बुढ़वा महादेव के पास मिला है। मृतक की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र के अलीपुर निवासी अबुजर उर्फ गोरे के तौर पर हुई है। शव पर किसी धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। हत्या के बाद बदमाशों ने युवक की आंख फोड़ दी, साथ ही मुंह में रेत भी भर दिया।
युवक घर से तीन दिनों से लापता था। घटना के विरोध में परिजनों ने खिजरसराय मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। शव को बीच सड़क पर रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी सतीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल पर लोगों की भीड़
मृतक के पिता असलम ने बताया कि अबूजर 3 दिनों से लापता था। इसकी सूचना बुनियादगंज पुलिस को दी गई थी, लेकिन प्रशासन ने मामले को हल्के में लिया। काफी दवाब के बाद शुक्रवार की रात पुलिस सक्रिय हुई। अबुजर की लास्ट लोकेशन चन्दौती थाना क्षेत्र के कंडी बीथो के पास मिली। इसके बाद शनिवार की सुबह करीब 4 बजे लोकेशन ट्रेस किया गया तो प्रज्ञा भारती स्कूल और अलीपुर के बीच मोबाइल का लोकेशन बताने लगा। छानबीन की गई तो बुढ़वा महादेव के पास अबुजर का शव पड़ा हुआ था।
शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया
वहीं, इस संबंध में डीएसपी सतीश कुमार का कहना है मामले की छानबीन चल रही है। शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। परिजनों ने दो और युवकों पर हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल के पास से ही मृतक का मोबाइल बरामद हुआ है।