बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाजों का दिखेगा दम, भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच में कैसी होगी इंदौर की पिच


इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। मोहाली में हुए पहले मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं। अब रविवार को टीम सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर आएगी। इस मैच में भी केएल राहुल की भारत की कप्तानी करेंगे।

कैसी होगी इंदौर की पिच?

इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। मैदान छोटा होने की वजह से खूब छक्के चौके भी लगते हैं। इसी मैदान पर वीरेंद्र सहवाग ने वनडे में 219 रनों की पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने इसी मैदान पर 35 गेंद पर टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक ठोका था। वनडे में इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 418 रन है। इसी साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर भारत ने 385 रन ठोके थे। इसका मतलब साफ है कि मैच में बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे और गेंदबाजों का चैन छिनने वाला है।

इंदौर में अजेय टीम इंडिया

इस मैदान पर भारतीय टीम ने 2006 में पहला मैच खेला था। तब इंग्लैंड पर 7 विकेट से जीत मिली थी। तब से भारत यहां कुल 6 वनडे खेल चुका है और सभी में जीत मिली है। 2017 में यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया का भी वनडे मुकाबला हुआ था। उसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत मिली थी। रोहित शर्मा के साथ ही अजिंक्य रहाणे और हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक लगाए थे लेकिन तीनों यह मैच नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में यहां हुए मैच में शुभमन गिल के बल्ले से शतकीय पारी निकली थी।

टीम इस प्रकार हैं

भारत: केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट।

IND vs AUS, 2nd ODI: दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर और अश्विन के लिए है गोल्डन चांस, मौका गंवाए तो हो जाएगी मुश्किल IND vs AUS Turning Point: बैकफुट पर थी टीम इंडिया, गिर चुके थे लगातार तीन विकेट, फिर एडम जम्पा ने कर दी भयानक गलती


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *