मैं कुलदीप यादव को सिलेक्ट नहीं कर सकता, पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम बताते हुए इंजमाम ने ऐसा क्यों कहा


कराची: 5 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं पर शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन इंजमाम-उल-हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सामने टीम की घोषणा की। साल भर से घर पर बैठे तेज गेंदबाज हसन अली की टीम में वापसी हुई। पत्रकारों ने इस दौरान सवालों की बौछार कर दी। इसी बीच एक मौका ऐसा भी आया, जब भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का जिक्र हुआ और पूरा हॉल ठहाकों से गूंजने लगा। बताते चलें कि पाकिस्तान को अपना पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 अक्टूबर को हैदरबादा में खेलना है।

मैं कुलदीप यादव को नहीं चुन सकता

पाकिस्तान का स्क्वॉड घोषित होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकार इंजमाम-उल-हक से सवाल करने लगे। किसी रिपोर्टर ने मोहम्मद नवाज के चयन पर सवाल उठाते हुए भारत के कुलदीप यादव से उनकी तुलना कर दी। एशिया कप के दौरान दोनों के आंकड़े सामने रख दिए, जिसके जवाब में इंजमाम-उल-हक ने तंज कसते हुए कहा कि अब वो कुलदीप यादव को तो सिलेक्ट नहीं कर सकते क्योंकि वह दूसरे टीम के प्लेयर हैं, ऐसे में जो बेहतर प्लेयर उपलब्ध हैं, उन्हीं में से टीम चुननी होगी। पूर्व कप्तान और मौजूदा चीफ सिलेक्टर का जवाब सुनकर हर किसी की हंसी छूट गई।

हसन अली की जगह पर सवाल
एशिया कप के दौरान नसीम शाह के इंजर्ड होने से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गईं। हारिस रऊफ की फिटनेस पर भी सवाल है, हालांकि वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा है, लेकिन बदकिस्मती से नसीम शाह अपनी जगह गंवा बैठे, ऐसे में मजबूरी के चलते पाकिस्तान को हसन अली की ओर दोबारा लौटना पड़ा, जिन्होंने अपना आखिरी वनडे 12 जून 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं आखिरी टी-20 इंटरनेशनल 9 सितंबर, 2022 को खेला था। ऐसे में पत्रकार पूछने लगे कि क्या देश में कोई और बॉलर नहीं बचा जो हसन अली के साथ जाना पड़ा।

ऐसा है पाकिस्तान का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
बाबर आजम, शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, सौद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, ओसामा मीर और मोहम्मद वसीम जूनियर

रिजर्व: अबरार अहमद, एम हारिस और जमान खान
पाकिस्तान वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, बाबर आजम सेना में पनौती खिलाड़ी की हुई एंट्री


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *