विश्व कप 2023: क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में इंग्लैंड के रिकॉर्ड्स पर एक नजर


विश्व कप 2023: क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में इंग्लैंड के रिकॉर्ड्स पर एक नजर 



खेलकूद

September 22, 2023 | 07:00 pm
1 मिनट में पढ़ें

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 2019 का विश्व कप अपने नाम किया था (तस्वीर: X/@ECB_cricket)

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है।

2019 विश्व कप का फाइनल भी दोनों टीमों के बीच हुआ था। उस मैच को सुपर ओवर में इंग्लैंड की टीम ने जीता था। इंग्लैंड एक बार फिर विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है।

ऐसे में आइए क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में उनके रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

विश्व कप में कैसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन?

पहले 3 विश्व कप संस्करण (1975, 1979 और 1983) इंग्लैंड में आयोजित किए गए थे। इंग्लैंड की टीम ने अब तक हर संस्करण (1975-2019) में हिस्सा लिया है।

उन्होंने 83 विश्व कप मैच खेले हैं और 48 में जीत हासिल की है। इंग्लैंड को 32 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

2 मैच टाई रहे हैं और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है। इंग्लैंड ने विश्व कप का एकमात्र खिताब साल 2019 में जीता था।

न्यूजबाइट्स प्लस

इंग्लैंड अगर विश्व कप में 2 मुकाबले जीत लेती है तो वह 50 या उससे ज्यादा मैच जीतने वाली चौथी टीम बन जाएगी। ऑस्ट्रेलिया (69), भारत (54), और न्यूजीलैंड (53) अब तक यह उपलब्धि हासिल करने वाली अन्य टीमें हैं।

2019 के विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड ने किया था शानदार प्रदर्शन 

साल 2019 विश्व कप का फाइनल लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 241 रन बनाए थे।

जवाब में इंग्लैंड की टीम भी 241 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया। सुपर ओवर भी दोनों टीमों के बीच अंतर कम नहीं हो सका, लेकिन इंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट के आधार पर जीत हासिल की थी।

मैच खत्म होने के बाद इस नियम को लेकर काफी विवाद भी हुआ था।

विश्व कप जीतने वाला तीसरा मेजबान देश

साल 2019 में, इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत (2011) और ऑस्ट्रेलिया (2015) में ऐसा करने वाली पहली 2 टीमें थीं। इससे पहले किसी अन्य मेजबान देश ने विश्व कप नहीं जीता था।

बेन स्टोक्स ने 60 से ज्यादा की औसत से बनाए हैं रन

वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले बेन स्टोक्स वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं।

उन्होंने 11 वनडे विश्व कप मैचों में 66.42 की औसत से 465 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्द्धशतक लगाए हैं।

32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 35.14 की औसत से 7 विकेट भी झटके हैं। 3/23 का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कार्डिफ में 2019 विश्व कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था।

इन खिलाड़ियों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट

सक्रिय खिलाड़ियों में इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

उनके नाम 16 मैचों में 32.38 की औसत से 21 विकेट हैं। जोफ्रा आर्चर 20 विकेट के साथ वोक्स से पीछे हैं।

इन दोनों से ज्यादा वनडे विश्व कप में विकेट इयान बॉथम (30), पीएजे डेफ्रिटास (29), जेम्स एंडरसन (27) और एंड्रयू फ्लिंटॉफ (23) ने अपने नाम किए हैं।


इस खबर को शेयर करें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *