चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सेंट जोसफ क्रिकेट नर्सरी ने सतगुरू क्रिकेट अकेडमी को 185 रनों के विशाल अंतर से हराकर जानकी देवी मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेंट जोसफ क्रिकेट नर्सरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। उनकी ओर से गुरसिमरन सिंह ने 68 रनों की शानदार पारी खेली।
जबकि अधिराज कुर्ल ने नाबाद 61 रन बनाए। जवाब में सतगुरू क्रिकेट अकेडमी की टीम 20.3 ओवरों में महज 63 रनों पर ही ढेर हो गई। उनकी ओर से लक्ष भुल्लर ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। उनके अलावा बाकी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके। सेंट जोसफ की ओर से बलजीत सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि लविश गर्ग को 2 विकेट मिले।