16 टीमें… 5 वेन्यू, U19 WC के शेड्यूल का हुआ ऐलान, खिताब बचाने उतरेगा भारत


हाइलाइट्स

भारतीय टीम ने पिछली बार यश धुल की कप्तानी में खिताब जीता था
ICC ने अगले साल आयोजित होने वाले U19 WC के शेड्यूल का किया ऐलान

नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आगामी अंडर 19 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. मौजूदा चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ करेगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. अंडर 19 विश्व कप (U19 World Cup) का आयोजन श्रीलंका में होगा. पहला मुकाबला 13 जनवरी को खेला जाएगा जबकि फाइनल 4 फरवरी को आयोजित होगा. मेजबान श्रीलंका अपने अभियान की शुरुआत कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले से करेगा.

भारतीय टीम अभी तक इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक 5 बार जीतने में सफल रही. टीम इंडिया ने 1999-00, 2007-08, 2012, 2017-18 और पिछले आयोजन 2021-22 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. भारत को बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारतीय टीम 14 जनवरी को बांग्लादेश से भिड़ने के बाद भारत 18 जनवरी को अमेरिका और 20 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

ODI वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी का ऐलान… चैंपियन पर होगी धनवर्षा, उप विजेता टीम भी होगी मालामाल

‘दिल टूट गया…’ वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर होने पर पाकिस्तानी पेसर का छलका दर्द, लिखा इमोशनल मैसेज

16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है
16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें से हर ग्रुप की तीन-तीन टीमें सुपर सिक्स चरण के लिए क्वालीफाई करेगी. ग्रुप चरण के मैचों को 13 से 21 जनवरी तक खेला जाएगा.’ सुपर सिक्स चरण में 12 टीमों को 6-6 के समूह में 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. ग्रुप ए और ग्रुप डी की 3-3 टीमों को एक ग्रुप में रखा जाएगा जबकि ग्रुप बी और ग्रुप सी की टीमों को दूसरे ग्रुप में रखा जाएगा. कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे.

सुपर सिक्स में हर टीम 2 मैच खेलेगी
सुपर सिक्स में हर टीम दो मैच खेलेगी. इसमें शुरुआती ग्रुप चरण में टीम जिस स्थान पर रहेगी दूसरे ग्रुप की उस स्थान की टीम को छोड़ कर उसे दो अन्य टीमों से भिड़ना होगा. उदाहरण के लिए ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने वाली टीम ग्रुप डी में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सामना करेगी. इसी तरह ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप डी की पहले और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों से का सामना करेगी.

इन 5 वेन्यू पर खेले जाएंगे मुकाबले
टूर्नामेंट श्रीलंका में 5 वेन्यू नॉनडेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब, आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पी सारा ओवल, कोलंबो क्रिकेट क्लब और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.

ये 16 टीमें लेंगी हिस्सा
सुपर सिक्स चरण में दोनों ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. टूर्नामेंट का फाइनल चार फरवरी को कोलंबो के  सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. मेजबान श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे ने स्वचालित क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के माध्यम से टूर्नामेंट में जगह बनाई है.नामीबिया, नेपाल, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और अमेरिका की टीमों ने क्षेत्रीय क्वालीफायर के जरिए विश्व कप का टिकट कटाया है.

भारतीय टीम का शेड्यूल
भारतीय टीम 14 जनवरी को अपने पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी जबकि दूसरे मैच में उसका सामना 18 जनवरी को यूएसए से होगी जबकि तीसरे ग्रुप मैच में वह 20 जनवरी को आयरलैंड से टकराएगी.

Tags: ICC, Team india


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *