Ambikapur crime News : शुक्रवार दोपहर प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम दुरती में एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। क्षतिग्रस्त कार के भीतर फंसे हुए दोनों युवकों के शव को एक्सीवेटर से निकाला गया।
Publish Date: Fri, 22 Sep 2023 10:16 PM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Sep 2023 10:16 PM (IST)

प्रतापपुर (नईदुनिया न्यूज)। शुक्रवार दोपहर प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम दुरती में एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रतापपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोंदा निवासी फुलेश्वर राजवाड़े उम्र 23 वर्ष अपने सखी दोस्त रामकुमार धोबी उम्र 21 वर्ष के साथ सुबह दस बजे कार क्रमांक सीजी 12 डीके 4403 से ग्राम दुरती गया था।
जहां से दोपहर के समय वापस अपने घर गोंदा जाते हुए जायसवाल ढाबा के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर दाहिने ओर मौजूद एक यूकेलिप्टस के पेड़ से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार उक्त दोनों ही युवकों की कार के भीतर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची प्रतापपुर पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार के भीतर फंसे हुए दोनों युवकों के शव को बाहर निकालने के लिए एक्सीवेटर मशीन से बाहर निकाला। दोनों के शव को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम पश्चात युवकों के शव उनके स्वजनों को सौंप दिया गया। दुर्घटना में दो युवकों की मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
प्रताड़ना से मौत, आरोपित पति गिरफ्तार
राजपुर (नईदुनिया न्यूज)। नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति बालसूरत यादव को गिरफ्तार किया है। प्रताड़ना के कारण पत्नी की मौत के आरोप पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है। ग्राम अमदरी निवासी प्रीति यादव की पिछले दिनों मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर में मौत हो गई थी। स्वजन का आरोप था कि बीते 14 सितंबर 2023 को मृतका के पति बालसूरत के द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर जहर पिलाने से उसकी तबियत बिगड़ने पर स्वजन के द्वारा महावीर अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया थाम हालत बिगड़ने पर वहां से रिफर कराकर मेडिकल कालेज अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था जहां प्रीति यादव की मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा सूचक प्रकाश यादव के रिर्पोट पर मर्ग व एफआइआर कर पंचनामा कार्रवाई बाद मृतका के स्वजन एवं गवाहों से पूछताछ कर कथन लिया गया। आरोपित बालसूरत यादव द्वारा मृतका को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने से मृत्यु होना पाये जाने से आरोपित बालसूरत यादव (22) को धारा 304 बी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।