Asian Games 2023 | महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल में बांग्लादेश 51 रनों पर ऑल आउट, भारत ने 2 विकेट खोकर जीता मैच, सिल्वर मेडल पक्का


team-india

नई दिल्ली. आज एशियाई खेलों में भारतीय महिला और बांग्लादेश महिला टीम (IND W vs BAN ) के बीच सेमीफाइनल रोचक मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । वहीं आज भारतीय महिला टीम ने  मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

वहीं भारत ने एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को सिर्फ 51 रन पर समेट दिया है। बताते चलें कि, ये महिला क्रिकेट में भारत के खिलाफ उसका सबसे कम स्कोर है। वहीं T20 फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की खराब हालत के पीछे ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर का बड़ा हाथ है।

यह भी बताते चलें कि, इसके जवाब में टीम इंडिया ने स्मृति मंधना और शेफाली का विकेट  खोकर और 70 गेंद के रहते  मैच जीत लिया है।बता दें कि एशियन गेम्स के इस क्रिकेट इवेंट में भारत पहली बार खेल रहा है। वहीं इससे पहले हुई इस स्पर्धा में भारत ने कभी हिस्सा नहीं लिया था और तब बांग्लादेश ने सिल्वर मेडल जीता था। लेकिन, इस बार जब भारत की शानदार टीम उतरी तो बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम से उसका ही सिल्वर मेडल छिन लिया। अब फाइनल में उसका सामना आगामी 25 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होना है।

आज भारत की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी की हालत शुरुआत में जो एक बार खराब की, वो फिर पटरी पर लौटी ही नहीं। उनके बनाए रास्ते पर चलकर बाकी सभी गेंदबाजों ने भी एक-एक विकेट लेने में सफलता हासिल की।

पूजा वस्त्राकर ने झटके 4 विकेट
आज बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन, उनका यही दांव उलटा पड़ा , जब भारत की पूजा वस्त्राकर ने गेंद से उन पर कहर बरपाना शुरू कया। पूजा के बरपाए कहर का असर ये हुआ कि बांग्लादेश की टीम ना तो आज 20 ओवर ही खेल सकी और ना ही 100 रन के भी आसपास ही फटक सकी।

आज भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं पूजा ने अपना पहला विकेट मैच की पहली ही गेंद पर लिया। इसके बाद उन्होंने दूसरा विकेट मैच की 5वीं गेंद पर लिया। मतलब ये कि पहले ही ओवर में पूजा वस्त्राकर ने 2 विकेट बांग्लादेश के गिराकर उसे मुसीबत में डाल दिया था। आज उन्हीं की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को सिर्फ 51 रन पर समेटने में सफलता हासिल की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *