Asian Games LIVE: गुड न्यूज! बेटियों ने दिलाया एशियन गेम्स में पहला मेडल, रोइंग में भी भारत की चांदी


नई दिल्ली: एशियन गेम्स में आज से भारतीय एथलीट सोना लूटने के लिए मैदान पर उतर रहे हैं। महिला क्रिकेट, स्विमिंग, शूटिंग, रोइंग, बॉक्सिंग सहित10 से अधिक खेलों में इंडियन एथलीट जलवा दिखाएंगे। फिलहाल भारत और बांग्लादेश के बीच महिला क्रिकेट जारी है। बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग कर रही है। दूसरी ओर, भारत को पहला मेडल मिल गया है। शूटिंग में भारत की बेटियों ने कमाल करते हुए सिल्वर जीता है। इसके कुछ ही देर बाद रोइंग में भारत को सिल्वर मिला।

हॉकी में उज्बेकिस्तान पर बढ़त
भारतीय पुरुष हॉकी टीम उज्बेकिस्तान से मुकाबला कर रही है। पहले क्वार्टर के बाद भारत के पास 2-0 से आगे है। 7वें मिनट में ललित उपाध्याय ने भारत के लिए पहला गोल किया। एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर भारत को पेरिस ओलिंपिक का सीधा टिकट मिल जाएगा।

रोइंग में दूसरा मेडल
एशियन गेम्स में भारत को तीसरा और रोइंग में दूसरा मेडल मिल गया है। बाबू लाल यादव और लेख राम ने पुरुष जोड़ी फाइनल में 6:50.41 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। हांगकांग, चीन ने स्वर्ण पदक जीता जबकि उज्बेकिस्तान ने रजत पदक जीता।

फाइनल में महिला क्रिकेट टीम
भारत की महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच गई है। बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 52 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने 9वें ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जेमिमा रोड्रिग्स 20 रन बनाकर नाबाद रहीं। शेफाली वर्मा के बल्ले से 17 रनों की पारी निकली। इस जीत के साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया।

बांग्लादेश 51 रनों पर ढेर
बांग्लादेश टीम की पारी 51 रनों पर ढेर हो गई है। उसकी बल्लेबाज 17.5 ओवरों तक ही भारत की कातिलाना गेंदबाजी का सामना कर सकीं। भारत के लिए सबसे अधिक पूजा वस्त्रकार ने 4 विकेट झटके, जबकि टिटास, अमनजोत, राजेश्वरी और देविका ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

रोइंग में अर्जुन और अरविंद का कमाल, भारत को सिल्वर
शूटिंग के कुछ ही देर बाद रोइंग लाइटवेट पुरुषों की डबल स्कल्स स्पर्धा में भी भारत को पदक हासिल मिला। अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने 06:28:18 के समय के साथ सिल्वर मेडल जीता।

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अपना पहला पदक जीता
रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसे ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में 1886 के कुल स्कोर के साथ सिल्व मेडल जीता। चीन ने गोल्ड जीता, जबकि ब्रॉन्ज मंगोलिया को मिला।

10 ओवर के बाद बांग्लादेश 30/6
टी-20 गेम में शुरुआती 10 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए हैं। भारत की कातिलाना गेंदबाजी का उनके पास कोई जवाब नहीं दिख रहा है। राबिया खान (2) और रितु मोनी (3) क्रीज पर हैं। पूजा वस्त्रकार ने अभी तक सबसे अधिक 3 विकेट लिए हैं।

भारत के आगे घुटने पर बांग्लादेश, 4 विकेट गिरे
भारत के लिए और विकेट! वस्त्रकार ने शोभना मोस्टोरी को मिड ऑफ पर कैच कराकर तीसरे विकेट की 17 रन की साझेदारी तोड़ी। तितास साधु ने शोर्ना को क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश का स्कोर 21/4 कर दिया।

शूटिंग महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वॉलिफायर शुरू
सीरीज 4 के बाद भारत की रमिता फिलहाल चौथे स्थान पर हैं, जबकि मेहुली घोस्ट सातवें स्थान पर हैं। प्रत्येक 10 शॉट्स की कुल 6 सीरीज होंगी। अंत में शीर्ष 8 निशानेबाज फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी।

महिला क्रिकेट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
बांग्लादेश महिला टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।

बांग्लादेश:
शमीमा सुल्ताना, शाथी रानी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोभना मोस्टोरी, रितु मोनी, मारुफा एक्टर, नाहिदा एक्टर, शोर्ना एक्टर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, राबेया खान

भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़

भारत एशियाड में अब तक

  • 155 गोल्ड
  • 201 सिल्वर
  • 316 ब्रॉन्ज
  • 672 टोटल

एशिया का ‘स्पोर्ट्स किंग’ बनने की बारी

  • 45 देश और इलाके ले रहे हैं हिस्सा
  • 40 खेलों में 61 तरह के इवेंट्स होंगे
  • 481 गोल्ड मेडल दांव पर लगे होंगे
  • 12000 से ज्यादा खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *