
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Fri, 22 Sep 2023 10:44 PM IST
चंबा। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुभाष चंद्र भसीन की अदालत ने नशे में गाड़ी चलाने वाले चार वाहन चालकों को 45 हजार रुपये जुर्माना किया है। वाहन चालकों को दोबारा ऐसा न करने की सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने भरमौर चौक के समीप दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक नाका लगाकर 13 वाहन चालकों के चालान काट कर 7500 रुपये जुर्माना राशि वसूल की।
यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। शुक्रवार दोपहर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने भरमौर चौक पर नाका लगा कर बिना हेलमेट बाइक दौड़ाने वालों, बिना सीट बेल्ट समेत वाहन संबंधी दस्तावेजों के गाड़ी चलाने वाले 13 चालकों के चालान काट 7500 रुपये जुर्माना वसूला। यातायात नियमों की अवहेलना करने को लेकर वाहन चालकों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा। उन्होंने साफ किया है कि पुन: यातायात नियमों की अवहेलना करते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। —