
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर 50 थाना क्षेत्र में स्कूल बस और ऑटो में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो दो बार पलटा खाते हुए किनारे गिरा। ऑटो में सवार तीन लोगों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां पर एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायल के बयान पर बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सेक्टर 51 निवासी सिद्धार्थ मुरली नायर ने शिकायत में कहा कि वह सेक्टर 49 स्थित कंपनी में काम करते हैं। 18 सितंबर की सुबह वह तीन लोगों के साथ कंपनी जाने के लिए एक ऑटो से जा रहे थे। जब सेक्टर 49 की मार्केट में ऑटो पहुंचा तो सामने से आई एक स्कूल बस की टक्कर से दो बार ऑटो पलट गया। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ऑटो चालक इसमें बाल-बाल बच गया।