
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। भारत ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान को 228 रन के बड़े फासले से ऐसी धूल चटाई कि पूरा जिला जीत के जश्न में डूब गया। रात को जगह-जगह युवाओं ने नाच गाना किया। गाड़ियों में स्टीरियो बजाकर भारत माता की जय के नारे लगाए। क्रिकेट प्रेमियों में जोश इस कदर था कि वह टोलियां बनाकर सड़कों पर उतर आए। रैली की शक्ल में राष्ट्रीय ध्वज को उठाकर खुशी का इजहार किया। साथ ही आतिशबाजी की। ऐसा लगा कि मानो दीपावली आ गई हो। पटाखे फोड़ने के साथ-साथ दोस्तों, रिश्तेदारों में मिठाई बांटी गई। युवा बोले- हमारी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है, इसलिए हर देश वासी को जश्न मनाना चाहिए। वहीं, बारिश से बाधित मैच दो दिन में समाप्त हुआ। रविवार को बारिश के कारण मुकाबला पूरा नहीं हो सका था। उस दौरान भारत ने 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे। सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। भारतीय टीम ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। अब मंगलवार को दूसरा मैच श्रीलंका से होगा।