
देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। पुलिस थाना क्षेत्र देहरा के अंतर्गत कुंदली हार में कार की टक्कर से राहगीर घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार कुंदली हार में सड़क किनारे पैदल जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक टैक्सी ने उसे टक्कर मार दी। कार की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घायल ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।