Pakistani Cricketers: भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए बातें क्रिकेट में रिश्तों की


Features

lekhaka-Rajkumar Pal

|

Published: Saturday, September 30, 2023, 20:55 [IST]

Google Oneindia News

इधर
क्रिकेट
विश्व
कप
के
मैच
खेलने
पाकिस्तान
के
खिलाडियों
के
भारत
आने
पर
शानदार
स्वागत
हो
रहा
था
और
उधर
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
के
चेयरमैन
जका
अशरफ
भारत
को
दुश्मन
मुल्क
बता
रहे
थे।
71
साल
के
पीसीबी
प्रमुख
जका
अशरफ
पाकिस्तान
पीपुल्स
पार्टी
के
नेता
हैं
और
पहले
भी
विवादास्पद
होने
के
कारण
पीसीबी
से
हटाए
जा
चुके
हैं।

पाकिस्तानी
क्रिकेट
में
सियासती
लोगों
की
दखल
के
कारण
भी
भारत
-पाक
क्रिकेट
दुबारा
शुरू
नहीं
हो
पा
रहा
है।
जका
ने
दो
दिन
पहले
कहा
था

जब
भी
हमारे
क्रिकेटर्स
दुश्मन
मुल्क
(भारत)
खेलने
जाएं
उनका
आत्मविश्वास
ऊँचा
रहना
चाहिए।

Pakistani Cricketers

पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
या
खिलाड़ियों
की
ओर
से
भारत
के
खिलाफ
इस
तरह
की
बयानबाजी
कोई
नई
बात
नहीं
है।
इससे
पहले
जावेद
मियांदाद,
शाहिद
अफरीदी,
शोएब
अख्तर

अन्य
कई
पाकिस्तानी
खिलाड़ियों
ने
खेल
भावना
को
भूल
भारत
के
बारे
में
आपत्तिजनक
टिप्पणी
की
है।
फिर
वे
दुनिया
के
सामने
रोते
रहते
हैं
कि
भारत
उनके
साथ
क्रिकेट
मैच
नहीं
खेलना
चाहता
है।

वर्ल्ड
कप
के
मैच
खेलने
हैदराबाद
पहुंचे
पाकिस्तानी
क्रिकेट
टीम
के
खिलाडियों
की
आँखे
स्वागत
और
मेहमाननवाजी
देखकर
चौंधियां
गईं।
वे
भारत
की
तारीफ
करने
से
खुद
को
नहीं
रोक
सकें।
भारत
के
खिलाफ
अक्सर
जहर
उगलने
वाले
शाहिद
अफरीदी
के
नए-नवेले
दामाद

तेज
गेंदबाज
शाहीन
शाह
अफरीदी
ने
सोशल
मीडिया
के
जरिए
दिल
खोलकर
खुशी
का
इजहार
किया।
पहले
भी
भारत
आने
वाले
पाकिस्तानियों
की
यही
प्रतिक्रिया
होती
थी।
पर
यहाँ
से
जाने
के
बाद
पाकिस्तानी
अपने
असली
रंग
में

जाते
हैं।


जहर
उगलते
पूर्व
पाकिस्तानी
खिलाड़ी

अब
पूर्व
क्रिकेटर
मुश्ताक
अहमद
को
ही
ले
लीजिए।
स्पिन
गेंदबाज
मुश्ताक
अहमद
पाकिस्तान
के
एक
टीवी
शो
पर
क्रिकेट
वर्ल्ड
कप
पर
चर्चा
के
दौरान
भारत
के
खिलाफ
जहर
उगलते
हुए
भारतीय
मुसलमानों
को
पाकिस्तानी
समर्थक
कहने
लगे।
उन्होंने
कहा
कि
हैदराबाद
और
अहमदाबाद
में
मुसलमानों
की
संख्या
ज्यादा
है।
वहां
हमारी
टीम
को
खूब
समर्थन
मिलेगा।
पाकिस्तानी
टीम
को
फैंस
की
कमी
महसूस
नहीं
होगी।

पाकिस्तान
क्रिकेट
टीम
के
पूर्व
कप्तान
जावेद
मियांदाद
ने
फरवरी,
2023
में
भारत
को
भाड़
में
जाने
को
कह
दिया।
उनका
कहना
था
कि
यदि
भारत
की
टीम
पाकिस्तान
में
क्रिकेट
खेलने
नहीं
आती
तो
भाड़
में
जाए।
पाकिस्तान
को
भारत
की
जरूरत
नहीं
है।
जावेद
ने
अभी
कुछ
दिन
पहले
कहा
था
कि
अगर
उन्हें
फैसला
करना
होता
तो
पाकिस्तान
कभी
भी
कोई
मैच
खेलने
भारत
नहीं
जाता,
यहां
तक
कि
भारत
में
जाकर
विश्व
कप
भी
नहीं
खेलता।


कश्मीर
राग
अलापते
हैं
शाहिद
अफरीदी

पूर्व
पाकिस्तानी
क्रिकेटर
शहीद
अफरीदी
अक्सर
भारत
के
खिलाफ
एक
राजनेता
की
तरह
कश्मीर
का
राग
अलापते
रहते
हैं।
मई,
2023
में
ही
शाहीद
अफरीदी
ने
पाकिस्तानी
चैनल
समा
टीवी
को
दिए
इंटरव्यू
में
कश्मीर
की
तुलना
फिलिस्तीन
से
कर
दी

शाहिद
अफरीदी
हमेशा
ये
तर्क
देते
हैं
कि
भारत
कश्मीरियों
पर
जुल्म
कर
रहा
है।
इसके
लिए
वो
अपनी
सेना
का
साथ
देने
को
कहते
हैं।
वह
कहते
हैं
कि
पाकिस्तानी
आर्मी
ने
इस
देश
के
लिए
बड़ी
कुर्बानी
दी
है।

PCB चीफ जका अशरफ ने भारत को बताया 'दुश्मन मुल्क', वीडियो देख भड़के क्रिकेट फैंसPCB
चीफ
जका
अशरफ
ने
भारत
को
बताया
‘दुश्मन
मुल्क’,
वीडियो
देख
भड़के
क्रिकेट
फैंस

कभी
सचिन
तेंदुलकर
का
सिर
तोड़
देने
की
मंशा
सार्वजनिक
रूप
से
जाहिर
करने
वाले
रावलपिंडी
एक्सप्रेस
शोएब
अख्तर
भी
गजवा

हिन्द
की
बात
कर
चुके
है
और
कश्मीर
लीग
के
ब्रांड
एंबेसेडर
भी
रह
चुके
हैं।
समा
टीवी
के
साथ
एक
साक्षात्कार
के
दौरान,
रावलपिंडी
एक्सप्रेस
ने
कहा:
“यह
हमारे
ग्रंथों
में
लिखा
है
कि
गज़वा

हिंद
होगा।
अटक
की
नदी
खून
से
दो
बार
लाल
रंग
में
रंगी
जाएगी।
अफगानिस्तान
से
सेनाएं
अटक
तक
पहुंचेंगी।
उसके
बाद
शामल
मशरिक
से
सेनाएं
उठेंगी,
उज्बेकिस्तान
आदि
से
अलग-अलग
टुकड़ियां
आएंगी
और
भारत
को
फतह
कर
लेंगी।
उन्होंने
यह
कहा
कि
बच्चों
को
यह
पढ़ना
चाहिए।

  • भारत आने के लिए मनुहार कर रहे हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति, क्या मोदी सरकार देगी दिल्ली आने की इजाजत?
  • ‘आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगार है कनाडा’, जानिए खुलकर भारत के समर्थन में क्यों आया श्रीलंका?
  • ‘कनाडा में जाकर शानदार जिंदगी जीते हैं हत्यारे’, बांग्लादेशी विदेश मंत्री ने जस्टिन ट्रूडो को लताड़ा
  • अब स्कॉटलैंड में खालिस्तानियों ने काटा बवाल, भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका, देखिए वीडियो
  • भारत या चीन, किसकी बनेगी ‘सरकार’? इस मुस्लिम देश में राष्ट्रपति चुनाव के आज आएंगे फाइनल नतीजे
  • निज्जर हत्याकांड: अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- ‘हम इस पर चिंतित, जांच में कनाडा का सहयोग करे भारत’
  • ‘दिल्ली में दूतावास बंद कर देंगे’, अफगान राजनयिकों ने समर्थन की कमी में भारत को दोषी ठहराया
  • ‘कनाडा चरमपंथियों-आतंकवादियों के प्रति उदारवादी, हमने अमेरिका को बताया है’, एस जयशंकर का बड़ा बयान
  • Opposition Rift: विपक्षी गठबंधन में एक दूसरे को नीचा दिखाने की राजनीति
  • INDIA एलायंस कल अस्तित्व में रहेगा या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं: के कविता
  • ‘पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर खुद-ब-खुद भारत के पास वापस आ जाएगा’, केंद्रीय मंत्री का दावा
  • World Cup 2023: 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मैच देखने अहमदाबाद जाएंगी सीमा हैदर? जानिए सच

English summary

Pakistani Cricketers: While spewing venom against India, they talk about relationships in cricket


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *