वाराणसी में पीएम मोदी की जनसभा (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी के गंजारी में प्रस्तावित पूर्वाचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। गंजारी मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान ही वे करसड़ा सहित प्रदेश के 17 अटल आवासीय विद्यालयों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले संकेत के बाद पीएम मोदी के 23 सितंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया जा रहा है। अब करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय परिसर की बजाय पीएम मोदी की जनसभा और कार्यक्रम गंजारी में कराने की तैयारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 सितंबर के अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सहमति मिलने के साथ ही कार्यक्रम को भी नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। गंजारी में जनसभा और लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम की रुपरेखा तय होने के बाद करसड़ा में बनकर तैयार अटल आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों से पीएम मोदी के वर्चुअल संवाद की योजना बनाई जा रही है।
इस दौरान प्रदेश के सभी 17 विद्यालयों के विद्यार्थियों को इस संवाद में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही उनके हाथों लोकार्पित और शिलान्यास वाली परियोजनाओं की भी सूची बनाकर उनका भौतिक सत्यापन भी कराया जा रहा है।