
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की. 10 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 344 रन का स्कोर खड़ा किया था. पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के 131 रन की नाबाद पारी के दम पर 48.2 ओवर में ही 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे यादगार जीत दर्ज की. इससे पहले टूर्नामेंट में किसी भी टीम ने इतना बड़ा स्कोर हासिल करते हुए जीत नहीं पाई थी. पाकिस्तान की टीम श्रीलंका से मिले 345 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती दो विकेट 37 रन पर ही गंवा बैठी थी. ओपनर अब्दुल्लाह शफीक के साथ मिलकर मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए नामुमकिन हो चुके लक्ष्य को हासिल कर लिया. 121 गेंद खेलने के बाद 8 चौके और 3 छक्के से 131 रन की नाबाद पारी खेल वो टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे.
He did not just say that pic.twitter.com/fI2WTgZEJw
— Zak (@Zakr1a) October 10, 2023
रिजवान ने की दर्द की एक्टिंग
मोहम्मद रिजवान श्रीलंका के खिलाफ जब शतक के करीब थे तो उनकी पीठ में खिंचाव आया था. शॉट लगाने के बाद वो जमीन पर भी लेट गए थे. श्रीलंकाई खिलाड़ी ने उनकी मदद भी और तब पीठ के खिंचाव की जगह उन्होंने पैर दिखा कर इशारा दिया. कमाल की बात यह कि पीठ में और पैर में खिंचाव के बाद भी मोहम्मद रिजवाने कई बार तेजी से भागकर 2 रन चुराए. हर किसी को यह पाकिस्तान बल्लेबाजी की दिलेरी दिख रही थी कि चोटिल होने के बाद भी वो मैदान पर डटे रहे.
रिजवान का खुलासा
मैच के बाद जब उनके चोट को लेकर सवाल किया गया तो जो मोहम्मद रिजवान ने जवाब दिया वो हैरान करने वाला था. पाकिस्तानी बैटर ने कहा, जी देखिए, जब मैं खेल रहा था तो कभी क्रैंप हो रहा था और कभी कभी मैं ऐसा होने की एक्टिंग कर रहा था.
.
Tags: Mohammad Rizwan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 06:01 IST