
Top-20 World Cup Jursey: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप की टॉप-20 जर्सी चुनी है. इसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 1992 से वर्ल्ड कप 2019 तक की जर्सी का चयन किया है. इस टॉप-20 जर्सी की फेहरिस्त में भारतीय टीम की 2 वर्ल्ड कप जर्सी को शामिल किया है. भारतीय टीम की 2003 वर्ल्ड कप की जर्सी को 14वें नंबर पर रखा है. जबकि टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2019 की जर्सी को पांचवां स्थान मिला है. वहीं, इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की वर्ल्ड कप 1999 की जर्सी है. जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 1999 की जर्सी है.
इन टीमों की जर्सी को मिली है टॉप-20 में जगह
इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की जर्सी है. जबकि छठे, सातवें और आठवें नंबर पर क्रमशः साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की जर्सी है. इसके अलावा नौवें, दसवें, ग्यारहवें और बारहवें नंबर पर क्रमशः केन्या, न्यूजीलैंड, जिम्बाव्बे और न्यूजीलैंड के किट को शामिल किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 13वें, 14वें, 15वें और 16वें नंबर पर क्रमशः श्रीलंका, भारत, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की जर्सी को दी है.
Cricket Australia picks the “Top 20” World Cup jersey ever.
– Which one is your favorite? pic.twitter.com/y85dkdUdZd
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 22, 2023
टॉप-20 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की 3-3 जर्सी…
वहीं, इसके बाद आखिरी चार स्थान यानि 17वें, 18वें, 19वें और 20वें नंबर पर क्रमशः ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और कनाडा की जर्सी है. इस तरह फेहरिस्त में सबसे ज्यादा 3-3 बार पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई जर्सी को जगह मिली है. जबकि भारत और न्यूजीलैंड की 2 वर्ल्ड कप जर्सियों को शामिल किया है. इसके अलावा स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, केन्या, जिम्बाव्बे, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, वेस्टइंडीज और कनाडा की जर्सी है.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: वर्ल्ड कप से बाहर होने पर इमोशनल हुए पाक तेज गेंदबाज नसीम शाह, फैंस को दिया खास मैसेज
Watch: भारतीय टीम में वापसी कर रहे आर अश्विन ने कही इमोशनल कर देने वाली बात, बोले- मेरे दिल के…