
अमरोहा। अंडर-14 क्रिकेट लीग में आर्यंस स्कूल के ग्राउंड में अमरोहा डी और अमरोहा सी के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम सी ने टीम डी को तीन रन से मात दी।
अमरोहा सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। उन्होंने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 222 रन बनाए। टीम के समर्थ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74, साहिब पाशा ने 37, मोहम्मद अरीब ने 35 रन बनाए। अमरोहा डी के लिए गेंदबाजी में अभय ने 3 व शिवम गुप्ता और अर्जुन ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अमरोहा डी निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 219 रन ही बना सकी। टीम के लिए अरीब कमाल ने 45 व वलीद ने 35 रन बनाए। अमरोहा सी के लिए मानित चौधरी ने 3 व मोहम्मद शान और बिलाल ने 2-2 विकेट लिए। अमरोहा सी ने 3 रन से मुकाबला जीत लिया। अंपायर की भूमिका में यश, फहीम रहे। स्कोरर विवेक रहे। इस दौरान अमन लिट, मोहम्मद हसीन, चमन सिंह, हिमाचल यादव, पंकज चौधरी आदि मौजूद रहे।
—-