सिरोही11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- जिला टीम का चयन भी इसी से होगा, उनका मैच 16 से 20 तक
राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 16 से 20 सितंबर तक होने वाली अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला क्रिकेट संघ सिरोही ने जिले की मूल निवासी प्रतिभाओं का चयन ट्रायल 10 सितंबर सुबह 8 बजे अरविंद पैवेलियन में रखा है। जिला क्रिकेट संघ सचिव संयम लोढा ने जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष सत्येन मीणा व कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह देवड़ा को बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने वाली जिले की प्रतिभा जिनकी जन्म 1 सितंबर 2007 से 30 अगस्त 2009 के बीच हुआ हो वो खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।
खिलाड़ियों को माता-पिता के आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण-पत्र, खिलाड़ी कम्प्यूटराइज्ड जन्म प्रमाण, खुद का आधार कार्ड, 3 साल की मार्कशीट, प्रोग्रेस रिपोर्ट, स्कूल अंकतालिका साथ लाना अनिवार्य है। दस्तावेजों में कमी होने पर खिलाड़ी को चयन ट्रायल में शामिल नहीं किया जाएगा। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से ही जिला टीम का चयन किया जाएगा। जो अजमेर में राजस्थान क्रिकेट संघ अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 से 20 सितंबर तक अपने मैच खेलेगी। चयन ट्रायल के लिए खिलाड़ी को अपनी गणवेश में खेल सामग्री लेकर आना होगी। खिलाड़ियों को 50-50 ओवर के मैच जिला क्रिकेट संघ की ओर खिलाए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी अशोक कुमार गहलोत, शैतान स्वरूप मीणा, मदन रावल, गुलजार खान, भरत धवल, रंजी स्मिथ, गोविंद सिंह देवड़ा आदि से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।