
कोटाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से होने वाली स्टेट अंडर-16 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए कोटा टीम के लिए चयन ट्रायल 15 सितंबर को होगा।
िजला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अनस पठान ने बताया कि ट्रायल जेके पैवेलियन स्टेडियम नयापुरा पर सुबह 8 बजे से होगा, जिसमें कोटा के वे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिनका जन्म 1 सितंबर 2007 के बाद आैर 1 सितंबर 2009 के पहले हुआ हो।
ट्रायल में खिलाड़ियों को अपने साथ डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 3 साल की मार्कशीट, मूल निवास प्रमाण पत्र लाना होगा।