अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है जॉनी बेयरस्टो का प्रदर्शन?
खेलकूद
07:01 pm
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ विश्व कप 2023 के मुकाबले में 31 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए।
बेयरस्टो लगातार तीसरे मुकाबले में कुछ कारनामा नहीं कर पाए।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में सिर्फ 10 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
चोट के कारण कई बड़े टूर्नामेंट से बाहर रहे थे बेयरस्टो
साल 2022 में गोल्फ खेलते समय बेयरस्टो के टखने में चोट लग गई थी। वह गोल्फ कोर्स पर फिसल गए थे, जिससे उनके पैर के निचले हिस्से को नुकसान पहुंचा था।
गंभीर चोट के कारण वह टी-20 विश्व कप और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सहित कुछ अहम सीरीज से बाहर हो गए थे।
उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद कैसे हैं बेयरस्टो के आंकड़े?
बेयरस्टो ने इस साल की शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। यह सीरीज एशेज सीरीज से ठीक पहले खेली गई थी।
इंग्लैंड के बल्लेबाज ने तब से अब तक 17 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 33.84 की औसत से 643 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्द्धशतक लगाए हैं।
इनमें से केवल 146 रन 8 वनडे मैच में आए हैं। इस दौरान बेयरस्टो की औसत केवल 18.25 की रही है।
वापसी के बाद वनडे क्रिकेट में कैसे हैं बेयरस्टो के आंकड़े?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से बेयरस्टो ने वनडे क्रिकेट में सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया है।
उन्होंने इसी विश्व कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए 59 गेंदों में 52 रन (8 चौके) बनाए थे, जो उनका 100वां वनडे था।
बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए 100 वनडे मैच खेलने वाले 27वें क्रिकेटर बने थे। वापसी के बाद से उनके वनडे क्रिकेट में स्कोर क्रमश: 6, 0, 13, 33, 52, 2, 10 और 30 के रहे हैं।
बेयरस्टो के वनडे सफर पर एक नजर
बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए साल 2011 में अपना वनडे डेब्यू किया था। पहले वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे।
साल 2017 में उन्हें सलामी बल्लेबाज बनने का मौका मिला और इसके बाद उनका सर्वश्रेष्ठ खेल सामने आया।
वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हुए।
साल 2019 के वनडे विश्व कप में बेयरस्टो ने 48.36 की औसत से 532 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक निकले थे।
कैसा रहा है बेयरस्टो का वनडे करियर?
बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए अब तक 103 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 94 पारियों में इस खिलाड़ी ने 8 बार नाबाद रहते हुए 3,780 रन बनाए हैं।
बेयरस्टो ने अपने वनडे करियर में 11 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 141 रन रहा है।
बेयरस्टो 8 बार वनडे क्रिकेट में नाबाद भी रहे हैं और उन्होंने वनडे में 103.39 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।