अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास में शामिल होंगे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन


vns

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखेंगे। इस दौरान क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर व सुनील गावस्कर इसके साक्षी बनेंगे। वहीं हाकी में भारत का नाम दुनिया में रोशन करने वाले ललित उपाध्याय व अन्य खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है। खिलाड़ी कार्यक्रम के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। 

vns

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के शिलान्यास में क्रिकेट के दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आएंगे। सुनील गावस्कर व रवि शास्त्री भी बुलाए गए हैं। सभी खिलाड़ी पीएम मोदी के मंच पर रहेंगे और शिलान्यास समारोह का हिस्सा बनेंगे। शिलान्यास समारोह के बाद खिलाड़ी श्री काशी विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय सहित सभी स्थानीय खिलाड़ी बुलाए गए हैं। युवक मंगल दल से जुड़े खिलाड़ी, एनसीसी व एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्रा भी आमंत्रित किए गए हैं। 

vns

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला रहेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। मुख्यमंत्री योगदी आदित्यनाथ ने इसकी समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम स्थल को देखा और सभी तैयारियों को जल्द पूरा की जिम्मेदारी तय की। 30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम में एक साथ 30 हजार दर्शक बैठ सकेंगे। पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग व एक प्रैक्टिस पिच बनाई जाएगी। स्टेडियम निर्माण पर 451 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा।

vns

vns

vns

vns

vns
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *