उज्जैन38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- अब खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा भी मुहैया होगी
भास्कर न्यूज | उज्जैन
नानाखेड़ा स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण से एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस की अंतरराष्ट्रीय सुविधा मिलना शुरू हुई है। वहीं अब नगर निगम अंतरराष्ट्रीय स्तर का देवास रोड पर स्वीमिंग पूल तैयार करने जा रहा है। जहां 50 बॉय 21 मीटर का नया स्वीमिंग पूल बन रहा है।
वहीं वार्मअप के लिए 6 बॉय 9 मीटर का छोटा पूल भी होगा। आधुनिक फूड कोर्ट भी बनाया जा रहा है। पहले भी यहां फूड कोर्ट था लेकिन समस्या यह थी कि रोड से काफी दूर होने के चलते सफल नहीं हो पाया।
फूड कोर्ट का नया प्लान 5 करोड़ 87 लाख रुपए का तैयार किया है, जिसमें दुकानों को रेनोवेट करने से लेकर नई दुकानें बनाई जाएगी। वहीं पार्किंग एरिया भी डेवलप होगा। इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि बाउंड्रीवाल ऐसी बने, जिससे अंदर की सुंदरता के साथ दुकानों और वहां बैठने की सुविधा भी दिख सके, जिससे लोग भी यहां रुक सकेंगे। अभी जहां किड्स जोन है, वहां बैठने के लिए सेंटर प्लाजा बनाया जाएगा। हरियाली का विशेष ध्यान रखते हुए पेड़ों की कटाई न करते हुए उन्हें भी डेकोरेट किया जाएगा। इसके अलावा फूड पार्क के बाहर वाला चौराहा भी डेवलप होगा, जिसमें एक्जिट पाइंट ऐसा बनाया जाएगा, जिससे बगैर ट्रैफिक डिस्टर्ब हुए आसानी से फूड पार्क तक पहुंचा जा सकेगा।
फूड पार्क- 23 रेनोवेट, 6 नई बनेगी लागत- 5 करोड़ 87 लाख रुपए यह होगा- तरणताल फूड ज्वाइंट नाम दिया है। इसमें 23 दुकानों को रिनोवेट किया जाएगा। वहीं छह नई दुकानें बनेगी। इसके साथ ही कियोस्क सेंटर भी डेवलप होगा, जहां गुमटियों जैसी 9 छोटी दुकानें बनेगी। किड्स जोन को हटाकर सेंटर प्लाजा बनाया जाएगा, जहां एक प्रकार से बैठने की व्यवस्था होगी। सेंटर में फव्वारे के लिए भी जगह होगी। इसके अलावा टू व्हीलर और फोर व्हीलर के लिए पार्किंग भी होगी।
महाकाल लोक के बाद सुविधाओं के विस्तार पर फोकस ^महाकाल लोक के बाद सुविधाओं के विस्तार पर फोकस किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से स्वीमिंग पूल बनाया जा रहा है। दूसरी ओर फूड पार्क को भी आधुनिक बनाया जाएगा। यहां पार्किंग से लेकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। रोशन कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम