अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्य फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। जिसके कारण चारों सदस्य बेहोश हो गए। लोगों को इसकी जानकारी काफी देर में हुई। मामला जिला मुख्यालय स्थित शहजादपुर के मोहल्ला संघतिया का है।
बता दें कि नगर के शहजादपुर मोहल्ला संघतिया पर एक महिला अपने दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहती है। सोमवार को जब घर का का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो आसपास के लोगों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब किसी तरह घर के अंदर गई तो देखा की चार लोग बेहोश पड़े थे। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया और उन्हें भर्ती कराया गया। जहां अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। जिला मुख्यालय के संघतिया पर विमला देवी नाम की महिला अपने बेटे और दो बेटियों के साथ रहती है।
सोमवार को जब इनके घर का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने घर में मौजूद चारों सदस्यों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद होश में आने के बाद भर्ती हुए लोगों ने बताया कि रात में अंडा करी खाने के बाद सभी बेहोश हो गए थे। हालांकि जिला अस्पताल में भर्ती लोगों का अभी इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल के डॉक्टर विवेक पटेल ने बताया कि मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है। फिलहाल अन्य जांचे भी कराई जा रही है।
सीओ बोले…, सीओ सिटी सुरेश मिश्रा ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: नियुक्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, जानें कहां फंसा है पेंच