अक्टूबर 9- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से


इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Virat Kohli, Sri Lanka and KL Rahul. (Image Source: Getty Images)
Virat Kohli, Sri Lanka and KL Rahul. (Image Source: Getty Images)

1. वंदे मातरम की गूंज के बीच चेन्नई में भारत ने किया ऑस्ट्रेलिया को चित, KL Rahul-Virat Kohli की पारी रही Super-Hit

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 5वां मुकाबला 8 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कंगारू टीम 49.3 ओवरों में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। लेकिन फिर विराट कोहली और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी ने मेजबान टीम को 52 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दिला दी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. ODI World Cup 2023, NZ vs NED Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

ICC ODI World Cup 2023 का 6वां मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand) और नीदरलैंड्स (Netherlands) के बीच 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। नीदरलैंड्स को पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में 81 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, न्यूजीलैंड ने अपने पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाल जीत हासिल की थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. डेविड वार्नर ने भारत के खिलाफ 41 रनों की पारी खेल सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे और अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह अपनी 19वीं वर्ल्ड कप पारी में ही इस मुकाम पर पहुंच गए और इस तरह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वर्ल्‍ड कप इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाज बन गए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. World Cup 2023: Duck पर आउट होने के बावजूद रोहित शर्मा ने हासिल की खास उपलब्धि, धोनी को छोड़ा पीछे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही मैदान पर फील्डिंग करने के लिए कदम रखा, उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. ODI World Cup 2023: कंगाली में आटा गीला! साउथ अफ्रीका से मैच हारने के बाद श्रीलंका पर लगा जुर्माना

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मैच 7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका को 102 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं इस हार के बाद श्रीलंका को एक और झटका तब लगा, जब उनपर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मैदान में घुसना ‘Jarvo’ को पड़ा महंगा, ICC ने लगाया बैन..!

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान में इंग्लिश ‘Pitch Invader’ Jarvo की मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी है। दरअसल, इंग्लिश यूट्यूबर और ‘Pitch Invader’ Jarvo उर्फ डेनियल जार्विस चेपॉक मैदान में घुस गए थे। अब जार्वो को लेकर आईसीसी ने बड़ा कदम उठा लिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. शानदार पारी खेलने के बाद भी कोहली का दिखा ‘विराट’ गुस्सा, ड्रेसिंग रूम में पीट रहे थे बार-बार सिर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पांचवें मुकाबले में विराट कोहली ने मेजबान टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 85 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली। लेकिन वह मैच फिनिश नहीं कर पाने और शतक पूरा नहीं कर पाने के कारण मैदान से लौटते हुए काफी निराश नजर आए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल रहे होते Steve Smith

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) क्रिकेट जगत में आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने करियर की शुरूआत एक लेग स्पिन गेंदबाज के तौर पर करने वाले स्मिथ आज विश्व के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर स्टीव स्मिथ के साथ एक घटना घटित नहीं होती तो वह आज इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल रहे होते। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मैच में KL Rahul ने किया Virat Kohli की सलाह

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने खुलासा किया विराट कोहली ने कहा कि विकेट से बड़ी मदद मिल रही है और हमें बस उचित शॉट खेलने होंगे और कुछ समय के लिए टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना होगा और देखना होगा कि क्या परिणाम मिलते हैं। हम लोगों के बीच ज्यादातर यही योजना थी, और खुशी है कि हम टीम को मैच जीता पाए।

10. विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक बनाकर भारत को छह विकेट की जीत दिलाई और इस दौरान वह आईसीसी के सीमित ओवर टूर्नामेंट वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह रिकॉर्ड पहले सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 58 मैचों में 2718 रन बनाए थे। वहीं अब कोहली के नाम 64 मैचों में 2785 रन हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *