देश भर में सड़कों के किनारे ऐसी ना जाने कितनी रेहड़ियां लगती हैं. दफ्तर या स्कूल के लिए लेट हो जाने के कारण हम कई बार हम इन दुकानों से कुछ न कुछ खा लेते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता होता है कि जिस अखबार पर उन्हें ये खाना परोसा जा रहा है. उस पर रखकर खाना जानलेवा भी हो सकता हैं. यही वजह है कि अब भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने सभी फूड वेंडर्स और खाना खरीदने वालों को इस बारे में आगाह किया है.
FSSAI warns street vendors and shopkeeper to not sell food in newspaper. also explains demerits of having food in newspapers.