Honor X9b Anti Drop Display: Honor ने 15 फरवरी को इंडियन मार्केट में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च किया. इसका नाम X9b है. लॉन्च के दौरान कंपनी ने बताया कि उनका लक्ष्य कन्जूमर्स तक बेहतर से बेहतर चीज़े पहुचाने का टारगेट है. फोन में कंपनी ने काफी कुछ खास जोड़ा है. खासियत की बात करें तो इसमें Ultra-Bounce 360-degree Anti-Drop डिस्प्ले जोड़ी गई है. इसके अलावा फोन में काफी तगड़े स्पेसिफिकेशंस जोड़े गए हैं. 256GB तक का स्टोरेज, 5800mAh बैटरी और भी बहुतकुछ खास. आइए जानते हैं फोन में किस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.