गवर्नमेंट हाई स्कूल कघोट में बच्चों के लिए जागरूकता शिविर करवाया
संवाद न्यूज एजेंसी
उधमपुर। अमर उजाला फाउंडेशन ने रामनगर तहसील में पड़ते गवर्नमेंट हाई स्कूल कघोट में कृषि विभाग के विशेषज्ञों के सहयोग से बच्चों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसमें स्कूली बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए खानपान सहित दाल और हरी सब्जियों के सेवन से होने वाले लाभ संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
सोमवार को स्कूल परिसर में हेडमास्टर जोगिंद्र कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर कघोट सुनील शर्मा मुख्यातिथि थे, जबकि उनके साथ प्लांट डॉ. शिशु पाल बमोत्रा, भारत आनंद एवं जय गोपाल भी विशेष रूप से मौजूद थे।
उन्होंने बच्चों को संतुलित आहार सहित मोटे अनाज के सेवन से होने वाले लाभ के प्रति जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भोजन ऊर्जा बढ़ाता है। आपके शरीर के कार्यों के तरीके में सुधार करता है। संतुलित आहार पोषक तत्वों की कमी से बचने के लिए आपको आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आजकल जो हम खाना खाते हैं, उसमें कई प्रकार के केमिकल होते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक होते हैं। जैविक खेती को लेकर भी विभाग की ओर से बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे समाज को स्वस्थ बनाने में बेहतरीन मदद मिल सकती है। हेडमास्टर जोगिंद्र कुमार ने बच्चों को पौष्टिक आहार के सेवन की आदत डालने पर
जोर दिया।
उन्होंने कहा कि बचपन में जिस तरह के आहार का हम सेवन करते हैं, उसी के आधार पर शरीर का मानिसक एवं शारीरिक विकास होता है। जंक फूड से बीमारियों के साथ-साथ मोटापा एवं वजन भी बढ़ता है। वजन बढ़ने से शरीर में कई बीमारियां प्रवेश करने लग जाती है। हरी सब्जियों एवं दाल के सेवन से स्वस्थ शरीर के साथ-साथ मानसिक रूप से दिमाग तंदुरुस्त होता है। इसलिए बेहतर खानपान की आदत को अपनाएं और बाहरी एवं पैक्ड खानपान वाली सामग्री से परहेज करें।
आखिर में स्कूल प्रशासन की ओर से अमर उजाला की ओर से बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ में पुरषोत्तम कुमार, प्रिया कुमार, नरेश कुमार, रीना कटोच, शीतल शर्मा, पूजा मानी, वीना देवी, मीनाक्षी शर्मा, बिमला देवी सहित भारी संख्या में छात्र मौजूद थे।