बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को तो क्रिकेट खेलते हुए अपने कई बार देखा होगा, लेकिन अब लालू के बड़े लाल और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं. तेज प्रताप यादव जब बल्ला लेकर क्रिकेट के मैदान में उतरे तो चौके और छक्कों की खूब बारिश कर दी.
पटना जू के अधिकारी गेंदबाजी करते रहें और तेज प्रताप यादव बड़े-बड़े शॉट मारते रहे. तेज प्रताप यादव ने डिफेंस और अटैकिंग दोनों का नजारा दिखाया. तेज प्रताप यादव का यह निराला अंदाज अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है. कभी भगवान की भक्ति में लीन रहने वाले, तो कभी बांसुरी बजाने वाले तेज प्रताप क्रिकेट के मैदान मे बल्ला भी बड़े जोरों से चलाते हैं.
हार्डिंग पार्क में खेला गया मैच
दरअसल, पटना जू के 50 साल पूरे होने पर राजधानी के हार्डिंग पार्क में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था. जिसमें पटना जू और पटना डिवीजन की टीम के बीच यह मुकाबला हुआ. मुकाबला को पटना डिवीजन की टीम ने 34 रन से जीता. मुकाबला खत्म होने के बाद लालू के बड़े लाल और बिहार सरकार के मंत्री खुद बल्ला लेकर मैदान पर उतर गए.
Advertisement
पटना जू के अधिकारी ने की बॉलिंग
पटना जू के अधिकारी गेंद लेकर तेज प्रताप यादव के सामने गेंदबाजी करने उतरे. तेज प्रताप यादव ने पहले डिफेंस किया और फिर चौके और छक्के लगा दिए. इस दौरान गेंद को पकड़ने के लिए एक अधिकारी धड़ाम से विकेट के पीछे गिर गए. बैटिंग करने के बाद तेज प्रताप यादव ने आज तक से बातचीत की और कहा कि हम हर जगह छक्का मारते हैं. बचपन में भी क्रिकेट खेला करते थे.
क्रिकेटर रह चुके हैं तेजस्वी यादव
आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव के छोटे भाई और बिहार सरकार में उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी राजनीति में आने से पहले एक क्रिकेटर हुआ करते थे. तेजस्वी यादव आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. राजनीति में आने के बाद भी तेजस्वी यादव कई बार क्रिकेट खेलते देखे गए हैं और अब उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं.