अपनी जान की परवाह किए बगैर खतरनाक स्टंट को अंजाम देते हैं बॉडी डबल, इस टेक्नोलॉजी से पूरी होती है शूटिंग – meet stunt doubles of bollywood actors know how shooting with them is done hrithik roshan aishwarya rai salman khan body double


फिल्मों में अगर कोई एक्टर खतरनाक स्टंट या सीन को अंजाम दे तो थिएटर हॉल तालियों से गूंज उठता है। पर्दे पर ऑडियंस का असली हीरो फिल्म का लीड एक्टर ही होता है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि इनमें से ज्यादातर सीन को वो खुद परफॉर्म नहीं करते। जिन सीन्स के लिए सितारे वाहवाही लूटते हैं उन्हें कोई और अंजाम देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *