फिल्मों में अगर कोई एक्टर खतरनाक स्टंट या सीन को अंजाम दे तो थिएटर हॉल तालियों से गूंज उठता है। पर्दे पर ऑडियंस का असली हीरो फिल्म का लीड एक्टर ही होता है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि इनमें से ज्यादातर सीन को वो खुद परफॉर्म नहीं करते। जिन सीन्स के लिए सितारे वाहवाही लूटते हैं उन्हें कोई और अंजाम देता है।