अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान, जडेजा बने कप्तान, रोहित-विराट समेत 8 दिग्गज बाहर


Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के साथ 3 टी 20 मैचों की सीरीज जून 2023 में खेलनी थी लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, वेस्टइंडीज दौरा, आयरलैंड दौरे की व्यस्तता की वजह से बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज कैंसिल कर दी थी. तब ये माना गया था कि भारत और अफगानिस्तान के बीच ये सीरीज शायद नहीं होगी लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर इस सीरीज के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है. 3 टी 20 मैचों की ये सीरीज अब  2023 में नहीं बल्कि 2024 के जनवरी में खेली जाएगी.

11, 14 और 17 जनवरी 2024 को ये सीरीज खेली. भारत वनडे विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करेगा और उसके बाद अफगानिस्तान के साथ टी 20 सीरीज खेली जाएगी. अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में संभावना है कि भारतीय टीम (Team India) के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा तथा नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.

अफगानिस्तान की टीम पहले की अपेक्षा काफी मजबूत हो गई है इसलिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बावजूद टीम इंडिया में तगड़े खिलाड़ियों को एंट्री दी जाएगी. इसके साथ ही भारतीय टीम को इस दौरे के लिए नया कोच भी मिल सकता है. आईए देखते हैं कि 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में किन 16 खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है.

इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

Virat Kohli-Rohit Sharma

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के 8 सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. संभावना है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन और मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियो को मौका दिया जा सकता है ताकि युवा खिलाड़ियों की क्षमता को आंका जा सके.

इस भारतीय दिग्गज को मिल सकती है कोच की जिम्मेदारी

VVS Laxman
VVS Laxman

विश्व कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच के रुप में कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. रिपोर्टों के मुताबिक, राहुल द्रविड़ आगे कोच का पद नहीं संभालना चाहते हैं. इसलिए तय है कि विश्व कप के बाद टीम इंडिया को नया कोच मिलेगा. ये भी संभव है कि भारतीय टीम को फॉर्मेट के हिसाब से अलग अलग कोच बने. अफगानिस्तान दौर के लिए टीम इंडिया के हेड कोच के रुप में वीवीएस लक्ष्मण की नियुक्ति की जा सकती है.

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेश वीवीएस लक्ष्मण पूर्व में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रुप में अपनी सेवा दे चुके हैं. लक्ष्मण आयरलैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कोच के रुप में काम कर चुके हैं और उन्होंने परिणाम जीत के रुप में दिया है. इसलिए सफल रिकॉर्ड को देखते हुए वीवीएस लक्ष्मण को अफगानिस्तान दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बनाया जा सकता है.

रवींद्र जडेजा को मिल सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

अफगानिस्तान के खिलाफ रवींद्र जडेजा एकमात्र सीनियर खिलाड़ी होंगे जो टीम में होंगे और यही वजह है कि उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है. रवींद्र जडेजा के पास क्रिकेट के हर फॉर्मेट का लंबा अनुभव है और हर फॉर्मेट में वे खुद को एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर साबित कर चुके हैं. इसलिए उन्हें कप्तानी दी जा सकती है. रवींद्र जडेजा को कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है. IPL 2022 में 8 मैचों के लिए उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान बनाया गया था लेकिन बाद में फिर से कप्तानी एमएस धोनी ने संभाल ली थी लेकिन टीम इंडिया(Team India)  की कप्तानी का जडेजा के लिए ये पहला अनुभव हो सकता है.

इन बल्लेबाजों की खुल सकती है किस्मत

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में अनुभवी बल्लेबाज के रुप में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर टीम इंडिया इस सीरीज में काफी निर्भर करेगी. टीम में यशस्वी जायसवाल तथा ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है. ये दोनों खिलाड़ी ही टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. टीम में अन्य बल्लेबाजों के रुप में राहुल त्रिपाठी, प्रभसिमरन सिंह को भी मौका मिल सकता है.

टीम में 4 ऑलराउंडर्स को मौका

Axar Patel
Axar Patel

टी 20 क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की बड़ी भूमिका होती है. यही वजह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में 4 ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है. ये 4 ऑलराउंडर्स हो सकते हैं रवींद्र जडेजा, अक्षऱ पटेल, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर. इन सभी ऑलराउंडर्स में एक चीज समान ये है कि ये सभी स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर्स हैं और भारत के लिए कभी न कभी मैच विजयी प्रदर्शन कर चुके हैं. जडेजा के साथ इस सीरीज में अक्षऱ पटेल और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग XI में मौका दिया जा सकता है.

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

अफगानिस्तान सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जाएगा. ऐसे में गेंदबाजी का जिम्मा नए गेंदबाजों पर आ सकता है. इस सीरीज में 2 स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है. स्पिनर के रुप में टीम इंडिया में (Team India) कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है. हाल के कुछ सीरीज में कुलदीप यादव का प्रदर्शन अच्छा रहा है और वे एशिया कप तथा विश्व कप टीम में भी शामिल हैं. वहीं युजवेंद्र चहल को मौके बेशक कम मिले हैं लेकिन प्रदर्शन उनका भी अच्छा रहा है.

इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, आवेश खान, उमरान मलिक को बतौर तेज गेंदबाज टीम में जगह दी जा सकती है. आयरलैंड सीरीज से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी की थी वहीं वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था. इन दोनों को इसी वजह से टीम में चुना जा सकता है. इसके अलावा उमरान मलिक और आवेश खान को भी मौका मिल सकता है.

अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित 16 सदस्यीय टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा , प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, आवेश खान, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें- 16 साल बाद खत्म होगा RCB के लिए ट्रॉफी का सूखा, टीम में अचानक हुई इस खूंखार बल्लेबाज की एंट्री


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *