03
रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दशक से ज्यादा का वक्त हो चुका है. इसके बावजूद शाहीन अफरीदी के खिलाफ रोहित ये तय नहीं कर पा रहे थे कि किस गेंद को छोड़ें, किसे खेलें, कौन सी अंदर आएगी और कौन सी बाहर? इसी चक्कर में शाहीन की एक अंदर आती गेदं पर वो क्लीन बोल्ड हो गए थे. हालांकि, अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने शाहीन से बचने का तरीका बताया है. (AP)