अफ़ग़ानिस्तान में आए तेज़ भूकंप में 200 लोगों के मरने की ख़बर,बड़ी तादाद में लोग मलबे में फंसे


Copyright: Reuters

क्रिकेट वर्ल्ड कप में
भारत ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेल रहा है.

ऑस्ट्रेलिया पहले
बल्लेबाज़ी कर रहा है और टीम इंडिया मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई रनों की रफ़्तार रोकने
की कोशिश कर रही है.

मगररनों को रोकते-रोकते मैदान पर एक शख़्स को भी
रोकना पड़ा.

ये शख़्स हैं क्रिकेट फैन
जार्वो.

मैदान पर जार्वो को विराट
कोहली समझाते हुए भी तस्वीर में देखे जा सकते हैं. जार्वो भारतीय जर्सी में मैदान
में नज़र आए.

केएल राहुल भी जार्वो को
मैदान से बाहर जाने के लिए कहते दिखते हैं.

Copyright: Reuters

अगर आप क्रिकेट फैन हैं तो संभव है कि आप इनके बारे में जानते होंगे. जार्वो पहले भी कई बार मैच के दौरान मैदान में घुसते रहे हैं.

2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे ओवल टेस्ट में भी जार्वो मैदान में घुसे थे और ग्राउंड स्टाफ उन्हें पकड़कर बाहर ले गया था.

जार्वो ने तब इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयर्सटो को धक्का दिया था. इससे पहले भी वो कई बार मैच के दौरान मैदान में घुसकर बाधा पैदा करते रहे हैं.

Copyright: Getty Images

जार्वो का पूरा नाम डेनियल जार्विस है और उन्होंने लॉर्ड्स की घटना के बाद चुटकी लेते हुए ट्वीट किया था कि वे भारत के लिए खेलने वाले ‘पहले गोरे व्यक्ति’ बन गए हैं.

अपने एक्स (ट्वीटर) बायो में उन्होंने खुद को कॉमेडियन, फ़िल्ममेकर और प्रैंकस्टर बताया था.

रविवार को चेन्नई में जब जार्वो एक बार फिर दिखे तो सोशल मीडिया पर लोगों ने चुटकी लेते हुए लिखा- जार्वो को मच्छरों वाले कमरे में बंद कर देना चाहिए.

विशाल नाम के यूज़र लिखते हैं- जार्वो मैदान में कैसे घुसा, अगर कोई भारतीय घुसा होता तो अब तक हिरासत में होता.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *