अबोहर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए तो भागे हमलावर युवक। - Dainik Bhaskar](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240130083144110.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए तो भागे हमलावर युवक।
अबोहर के गोबिंद नगरी में सोमवार रात कुछ युवकों ने एक फास्ट फूड की नई खुली दुकान पर ईंट-पत्थर मारे। इससे दुकान का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। दुकान मालिक ने पुलिस प्रशासन से हमलावरों पर कार्रवाई करने और नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग की। इस दौरान मोहल्ले में दहशत का माहौल रहा।
गोबिंद नगरी में शिवालिक स्कूल के निकट संधू फास्ट फूड के