अब टीम इंडिया पर टॉस में धांधली का लगाया आरोप, पाकिस्तान की नई बकलोली सुनिए


नई दिल्ली: पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 के लीग राउंड से ही बाहर हो गया। लगातार चार मैच हारने वाली बाबर सेना लाख कोशिश के बाद भी अंतिम चार में नहीं पहुंच पाई। पाकिस्तान क्रिकेट में अभी भूचाल आया है। इस्तीफे का दौर शुरू है। बाबर आजम कप्तानी छोड़ चुके हैं। लेकिन पाकिस्तानियों का भारत को लेकर रोना बंद नहीं हो रहा है। पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सिकंदर बख्त ने टीम इंडिया और रोहित शर्मा पर टॉस में धांधली करने का आरोप लगाया है।

रोहित दूर फेंकते हैं सिक्का

सिकंदर बख्त का आरोप है कि टीम इंडिया टॉस के समय ही धोखेबाज करती है। उनका कहना है कि रोहित शर्मा जब टॉस करते हैं तो दूर फेंकते हैं। पाकिस्तानी के एक टीवी चैनल पर बख्त ने कहा, ‘रोहित शर्मा जब टॉस करते हैं तो वह दूर फेंकते हैं। दूसरा कप्तान कभी जाकर नहीं देखता कि उसने सही कॉल किया है या नहीं।’

मैच रेफरी ही दिखते हैं सिक्का

यहां सबसे मजेदार बात है कि कप्तान जब सिक्का उछालता हैं तो वह कभी खुद देखने नहीं जाता। टॉस के समय दोनों कप्तानों के साथ आईसीसी के मैच रेफरी वहां होते हैं। नजीता हमेशा मैच रेफरी ही बताते हैं। इसके बाद ही जीतने वाले कप्तान बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला करते हैं। लेकिन पाकिस्तानी अलग ही चल रहे हैं। वो कभी गेंद बदलने की बात करते हैं तो कभी पिच और अब मैच रेफरी पर ही सवाल खड़े कर दिए।

फाइनल में भारतीय टीम

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक की मदद से टीम इंडिया ने बोर्ड पर 397 रन लगा दिए। न्यूजीलैंड की पारी 327 रनों पर ही सिमट गई। मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए और भारत चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया।

विश्व कप 2023: केएल राहुल ने पकड़ा ऐसा सुपरमैन कैच, देखकर आप भी कहेंगे वाह, कॉन्वे की आंखें फटी रह गई IND vs NZ Semi Final Highlights: भारत खिताब से एक कदम पीछे, रोहित सेना ने दिखाया ’10 का दम’, ले लिया न्यूजीलैंड से हार का बदला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *