अब देरी करने पर लगेगी 5 रन की पेनल्टी, ICC लाया वनडे और टी-20 क्रिकेट का नया नियम


नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को कहा कि पुरुष एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में अगर गेंदबाज अगला ओवर फेंकने के लिए 60 सेकेंड से अधिक समय लेता है तो पारी में तीसरी बार ऐसा करने पर गेंदबाजी टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। इस नियम का इस्तेमाल शुरुआत में ट्रायल के तौर पर होगा।

आईसीसी के बोर्ड की यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘मुख्य कार्यकारियों की समिति इस बात पर सहमत हुई के पुरुष एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के आधार पर ‘स्टॉप क्लॉक’ का इस्तेमाल किया जाएगा।

फाइनल रोकने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिक से अब अहमदाबाद क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ

इस घड़ी का इस्तेमाल ओवरों के बीच में लगने वाले समय पर नजर रखने के लिए किया जाएगा।’ बयान के अनुसार, ‘अगर गेंदबाजी टीम पिछला ओवर खत्म करने के 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर फेंकने के लिए तैयार नहीं होती है तो पारी में तीसरी बार ऐसा करने पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।’

आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से पिच को प्रतिबंधित करने की अपनी प्रक्रिया में भी बदलाव किया। आईसीसी ने कहा, ‘पिच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दी गई जिसमें उन मानदंडों को सरल बनाना शामिल है जिनके आधार पर पिच का मूल्यांकन किया जाता है और आयोजन स्थल का अंतरराष्ट्रीय दर्जा हटाने के लिए अब पांच साल में डिमेरिट अंकों की संख्या को पांच की जगह छह अंक किया जाएगा।’

टाइम आउट से मेल खाता है यह नियम

जैसे बल्लेबाजों को देरी से क्रीज लेने पर पेनल्टी के रूप में आउट कर दिया जाता है, जिसे टाइम आउट नियम के नाम से जाना जाता है। कुछ उसी तरह का यह नया नियम भी है। अगर गेंदबाज ओवर फेंकने के लिए तीसरी बार 60 सेकेंड या उससे अधिक का समय लेता है। तो गेंदबाजी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव तोड़ेंगे बाबर आजम और विराट कोहली का महारिकॉर्ड! सिर्फ इतने रन हैं पीछे India vs Qatar Live Streaming: भारत-कतर में महासंग्राम, जानें कब, कहां और कैसे मुफ्त में देख सकते हैं मैच


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *