भारी ट्रैफिक के बीच बाइक चलाते समय हाथ और पैरों पर अधिक जोर पड़ता है. इसकी मुख्य वजह है क्लच और गियर बदलना है. शहरी ट्रैफिक की भरमार में गियर बदलते समय, क्लच को बार-बार दबाना थका देने वाला काम होता है. लेकिन, जल्द ही इस समस्या का एक समाधान मिल सकता है.