अब सुलझेगी हत्याओं की गुत्थी, उठेगा रहस्य से पर्दा, OTT पर 10 एपिसोड के साथ आ रहे हैं ‘इंस्पेक्टर ऋषि’


नई दिल्ली. फिल्म ‘शैतान’ की शैतानी ताकतों ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर रखा है. इस फिल्म के कलेक्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हॉरर क्राइम ड्रामा लोगों को बेहद पसंद आता है. अगर हॉरर और क्राइम ड्रामा के साथ इसमें सस्पेंस का तड़का लग जाए तो? ये सवाल इसलिए क्योंकि ये तड़का लगाने के लिए नंदिनी जेएस एक 10 सीरीज का एक नया हॉरर क्राइम ड्रामा ओटीटी पर लाने वाले हैं, जो लोगों के डराएगा भी और रोंगटे भी खड़ा कर देगी. 10 एपिसोड की ये सीरीज 240 से अधिक देशों लोग एक साथ देख सकते हैं.

नवीन चंद्र, सुनैना, कन्ना रवि, मालिनी जीवरत्नम, श्रीकृष्ण दयाल और कुमारवेल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाली इस सीरीज का नाम है ‘इंस्पेक्टर ऋषि’. ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ हत्याओं की गुत्थी सुलझाकर रहस्य से पर्दा उठाने वाले हैं. ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ कब और कहां रिलीज होगी चलिए आपको बताते हैं…

सीरीज में इंस्पेक्टर ऋषि डरावने और रहस्य से भरे इस दिमाग हिला देने वाले मामले को सुलझाते नजर आने वाले हैं. ऐसे क्राइम से जुड़े रहस्यों को उजागर करने और अपनी आंतरिक उथल-पुथल से जूझने में इंस्पेक्टर ऋषि को भयानक बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इस वेब सीरीज में नवीन चंद्रा इंस्पेक्टर ऋषि का किरदार निभा रहे हैं. यह एक क्राइम ड्रामा हॉरर वेब सीरीज है.

horror crime drama Inspector Rishi, horror crime drama, Inspector Rishi, Inspector Rishi first glimpse, Inspector Rishi On Prime Video, Inspector Rishi on 29 March, Inspector Rishi on OTT, Inspector Rishi on amazon prime video, amazon prime video twitter, amazon prime video instagram, amazon prime video login, amazon prime video subscription, amazon prime video tv shows, amazon prime video india, amazon prime video plans amazon prime video movies, prime video 2024, prime video twitter, prime video login, prime video subscription, amazon prime video tv shows, prime video movies

सीरीज का पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है..

इस वेब सीरीज का पोस्टर रिलीज हो गया है, जो ये इशारा कर रहा है कि इस बार साउथ का ये वेब सीरीज भी तहलका मचाने वाली हैं. ये वेब सीरीज 29 मार्च को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

Tags: Amazon Prime Video


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *