अब X पर पोस्ट के लिए देनी होगी फीस, क्या है एलन मस्क का नया प्लान?
एलन मस्क का कहना है कि इस फीस का अमाउंट काफी कम होने वाला है. यूजर्स से फीस लेने के पीछे की वजह बॉट्स से जुड़ी दिक्कत दूर करना है. मस्क के मुताबिक, बिना यूजर्स से फीस लिए बॉट अकाउंट्स से पूरी तरह छुटकारा नहीं मिल सकता.