कपिल तिवारी,भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अभिव्यक्ति गरबा में शामिल होने आ रहे लोग फूड जोन की ओर खिंचे जा रहे हैं। यहां 25 राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजन एक ही स्थान पर मिल रहे हैं। नवरात्रि पर्व चल रहा है, माता की आराधना करने वाले व्रत का पालन कर रहे हैं। ऐसे में फलहारी व्यंजन की जरूरत भी फूड जोन पूरी कर रहा है। यहां आ रहे लोगों को मलाई पूड़ी और सीताफल की रबड़ी खूब पसंद आ रही है। इंदौर के नवीन सोनी ने यहां फलहारी स्टॉल लगाया है, जहां बटर पावभाजी, राजगिरा पूड़ी, आलू की सब्जी, देसी घी में बनी मलाई पूड़ी, देसी घी की मावा बाटी, देसी घी का काला जाम और सीताफल रबड़ी मिल रही है।
गरबा पंडाल में इंदौर की फेमस फलहारी साबूदाना खिचड़ी।
50 रुपए में मिल रहा है व्रत का स्पेशल खाना
ग्राहक के बजट को देखते हुए अभिव्यक्ति पंडाल में स्पेशल मेन्यू रखा गया है। फलाहारी में साबूदाना बड़ा, इन्दौरी कचौरी विथ चटनी, आलू पेटीस, समोसा विथ चटनी, दही बड़ा और दही खस्ता चाट शामिल हैं। लोग यहां अलग-अलग फूड आइटम्स का मजा ले रहे हैं।
यंगस्टर्स ने लिया फलहारी का मजा, बोले अमेजिंग।
पहली बार घर से बाहर खाया फलाहारी
‘अभिव्यक्ति’ में आए यंगस्टर्स ने घर के बाहर पहली बार अभिव्यक्ति में फलहारी खाया, इनमें से एक है मरिया, मरिया कहती हैं वो पहली बार अभिव्यक्ति में फलहारी खा रही हैं। वे इसे ‘अमेजिंग’ कहती हैं, वे अभिव्यक्ति में खासतौर पर फलहारी खाने ही आईं। ऐसे ही कई लोग पहली बार अभिव्यक्ति में फलहारी खा रहे थे और इसे एन्जॉय कर रहे थे।