अभी बुक करेंगे Mahindra Thar RWD तो मिलेगी 2025 में, जानें किस वेरिएंट की कितनी डिमांड


Mahindra Thar RWD Waiting

नई महिंद्रा थार 2-व्हील ड्राइव की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.98 लाख रुपये है।

मुख्य बातें

  • थार आरडब्ल्यूडी पर लंबी वेटिंग जारी
  • कुछ वेरिएंट्स पर 70 हफ्ते तक वेटिंग
  • भारतीय डिमांड में इसकी जोरदार मांग

Mahindra Thar RWD Waiting: महिंद्रा ने कुछ महीने पहले ही अपनी सबसे सस्ती थार आरडब्ल्यूडी भारत में लॉन्च की है। नवंबर 2023 में भी इस ऑफरोडर पर ग्राहकों को लंबी वेटिंग मिल रही है। नई महिंद्रा थार 2-व्हील ड्राइव की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.98 लाख रुपये है। अगर आप नई थार रियर व्हील ड्राइव खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी डिलीवरी के लिए करीब डेढ़ साल इंतजार करना होगा। इस ऑफरोडर के कुछ वेरिएंट्स पर तो 70 हफ्ते यानी 490 दिन की वेटिंग है, कुल मिलाकर 16 महीने से भी ज्यादा इंतजार ग्राहकों को करना होगा।

किस मॉडल पर कितनी वेटिंग

संबंधित खबरें

महिंद्रा थार 2डब्ल्यू के पेट्रोल वेरिएंट पर जहां 16-20 हफ्ते की वेटिंग दी जा रही है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट पर ग्राहकों को 65 से 70 हफ्ते इंतजार करना होगा। महिंद्रा थार के 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल 16 से 24 हफ्ते ही वेटिंग के साथ बेचे जा रहे हैं। महिंद्रा जल्द ही भारत में 5 दरवाजों वाली थार लॉन्च करेगी जिसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की हालिया लॉन्च जिम्नी से होने वाला है। इसके साथ ही फोर्स गुरखा 5-डोर भी इन दोनों को कड़ी टक्कर देने वाली है।

इंजन और ट्रांसमिशन की जानकारी

नई महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के साथ एक्सयूवी300 वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 117 बीएचपी ताकत बनाता है। कंपनी ने इस मॉडल को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, डीजल ऑटोमैटिक थार के महंगे 4बाय4 वेरिएंट में मिलता है। थार 2डब्ल्यूडी के पेट्रोल वेरिएंट में स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो काफी दमदार है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं।

दिखने में कितनी अलग है एसयूवी

लुक्स की बात करें तो 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी वेरिएंट लगभग एक जैसे दिखते हैं, कमी है तो सिर्फ 4-व्हील ड्राइव बैज की। 2023 महिंद्रा थार को नए रंग – ब्लेजिंग ब्रोन्ज में पेश किया गया है, इसके अलावा इस वेरिएंट को कंपनी ने सिर्फ हार्ड टॉप ऑप्शन में ही पेश किया है। यहां स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक-अनलॉक जैसे फीचर्स एसयूवी के सेंटर कंसोल पर दिए गए हैं।

फीचर्स और मुकाबला दोनों जोरदार

नई महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के केबिन में करीब उतने ही फीचर्स मिले हैं जितने 4-व्हील ड्राइव में मिलते हैं। यहां 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स मिले हैं। भारतीय मार्केट के रियर व्हील ड्राइव सेगमेंट में इसका कोई सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन फोर्स गुरखा और हालिया लॉन्च मारुति सुजुकी जिम्नी इसे टक्कर देने वाले हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *