अभेद्य बनाई जा रही अयोध्या, सुरक्षाबलों के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का भी लिया जा रहा साथ
अयोध्या में 22 जनवरी से पहले अर्धसैनिक बलों के 11,000 जवान तैनात किये जाएंगे। वीआईपी सुरक्षा के लिए तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 इंस्पेक्टर के साथ 1,000 से ज्यादा कान्सटेबल और 4 कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है।