अमिताभ ने किया अंडर सी टनल में सफर


Amitabh Bachchan travels through Mumbai coastal road for first time: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. मंगलवार को एक्टर सोशल मीडिया साइड एक्स पर अपना एक वीडियो सोश शेयर किया है. इस वीडियो में वो मुंबई में 7 किमी लंबी अंडर सी टनल में अपनी कार में सफर करते दिख रहे हैं. इस टनल को अहमदाबाद-मुंबई बुलेट रेल प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया था.

उन्होंने टनल की तारीफ करते हुए इसे चमत्कार करार दिया. अमिताभ बच्चन ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा , वे पहली बार टनल से गुजरें. हाजी अली दरगाह से पहले टनल में प्रवेश किया और मरीन ड्राइव से थोड़ी दूर पहले बाहर निकलें. अमिताभ की इस पोस्ट के बाद फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई है.

पिछले महीने, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साउथ मुंबई में वर्ली और मरीन ड्राइव के बीच पहले फेस के कोस्टल रोड का उद्घाटन किया और कहा कि यह एक ‘इंजीनियरिंग चमत्कार’ है. पहले चरण में 10.5 किलोमीटर लंबा रास्ता यातायात के लिए खोल दिया गया है.

बात करें वर्कफ्रंट की, तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार ‘गणपथ- ए हीरो इज बॉर्न’ में देखा गया था. अमिताभ बच्चन जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 ए़डी’ में नजर आएंगे. प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी स्टारर इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म आगामी 9 मई 2024 को रिलीज होने वाली है.

वहीं बिग बी इन दिनों अपनी पहली तमिल फिल्म, ‘वेट्टैयन’ उर्फ थलाइवर 170 की शूटिंग भी कर रहे हैं. फिल्म में वो काफी वक्त बाद रजनीकांत के साथ नजर आने वाले हैं.

ये भी देखे : Bhumi Pednekar को पसंद नहीं ‘महिला प्रधान फिल्म’ जैसे शब्द, कहा – ऐसे शब्द मन में चिढ़न पैदा करते हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *