नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने शुक्रवार, 8 सितंबर को “गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकॉन्स” कार्यक्रम के रूप में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट से सम्मानित किया।
भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर टिकट पाने वाले केवल दूसरे व्यक्ति हैं। इससे पहले, शाह ने मंगलवार को दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट भेंट किया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में और किसे यह गोल्डन टिकट मिलता है। क्योंकि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।
अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
बता दें कि वर्ल्ड कप का आगामी संस्करण क्रिकेट इतिहास में 13वां संस्करण होगा। टूर्नामेंट, 5 अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले उद्घाटन मैच के साथ शुरू होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जाएगा।
🏏🇮🇳 An iconic moment for cricket and the nation!
As part of our “Golden Ticket for India Icons” programme, BCCI Honorary Secretary @JayShah presented the golden ticket to Bharat Ratna Shri @sachin_rt.
A symbol of cricketing excellence and national pride, Sachin Tendulkar’s… pic.twitter.com/qDdN3S1t9q— BCCI (@BCCI) September 8, 2023
मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में 5 बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दस टीमें हिस्सा ले रही हैं।
यह भी पढ़ें- ‘पता नहीं जी कौन सा नशा करते हैं…’ हरभजन सिंह ने ‘इंडिया अफ्रेड’ कमेंट पर पूर्व PCB प्रमुख को जमकर लताड़ा
दस टीमें ले रही हैं हिस्सा
नमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए विश्व कप के पिछले संस्करण की तरह, इसमें भी टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Gill: 24 साल के हुए शुभमन गिल, भारत के ‘प्रिंस’ के करियर और उपलब्धियों पर एक नजर