हाइलाइट्स
अमेरिका में पीएचडी कर रहे एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या.
ओहायो राज्य में पीएचडी छात्र को उसकी कार के भीतर गोली मार दी गई.
कार में ड्राइवर की तरफ की खिड़की में कम से कम तीन गोलियों के छेद दिखाई दिए.
वाशिंगटन. अमेरिका में अपनी पीएचडी की पढ़ाई कर रहे एक युवा भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमेरिका के ओहायो राज्य के एक विश्वविद्यालय में मॉलिक्यूलर और डेवलपमेंटल बायोलॉजी में पीएचडी करने वाले छात्र को उसकी कार के भीतर गोली मार दी गई. 26 साल के आदित्य अदलखा को 9 नवंबर को गोली मारी गई थी और दो दिन बाद उनकी मौत हो गई. यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी मेडिकल स्कूल में चौथे वर्ष के डॉक्टरेट छात्र आदित्य को एक कार के अंदर कई गोलियों के घाव के साथ पाया गया था, जो एक दीवार से टकरा गई थी. उनको गंभीर हालत में सिनसिनाटी के यूसी मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
खबरों के मुताबिक गनफायर लोकेटर सर्विस शॉटस्पॉटर ने 9 नवंबर को सुबह 6.20 बजे के आसपास इलाके में गोलीबारी के बारे में पुलिस को सचेत किया. वहां से गुजरने वाले ड्राइवरों ने भी 911 पर कॉल करके एक गाड़ी के बारे में की सूचना दी, जिसमें गोलियों के निशान थे और अंदर एक शख्स को गोली लगी थी. पुलिस को कार के अंदर अदलखा मिले. कार में ड्राइवर की तरफ की खिड़की में कम से कम तीन गोलियों के छेद दिखाई दे रहे थे. कार वेस्टर्न हिल्स वायाडक्ट के ऊपरी डेक पर थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
अदलखा के निधन को मेडिकल कॉलेज ने दुखद घटना बताया है, जिसने एक बयान जारी कर उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना जाहिर की है. सिनसिनाटी विश्वविद्यालय मेडिसिन कॉलेज के स्वास्थ्य मामलों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और डीन एंड्रयू फिलक ने कहा कि आज, आपने उनकी अचानक, दुखद और संवेदनहीन मौत की खबरें देखी होंगी. जो लोग उन्हें जानते थे, साथी छात्रों और अन्य लोगों के में इसको लेकर विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाओं का अनुभव हो सकता है, जो समझने योग्य और अपेक्षित हैं. फिलक ने कहा कि वह बहुत प्रिय, अत्यधिक दयालु और विनोदी, बुद्धिमान और तेज व्यक्ति थे.
VIDEO: नियाग्रा फॉल्स के पास तेज रफ्तार कार में विस्फोट, US-कनाडा क्रॉसिंग को करना पड़ा बंद, 2 की मौत

अदलखा मेडिकल में अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए दिल्ली से अमेरिका के सिनसिनाटी आए थे. उन्होंने 2018 में नई दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से जूलॉजी में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की थी. उन्होंने 2020 में नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से फिजियोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल की थी. सिनसिनाटी इंक्वायरर ने मेडिकल स्कूल के हवाले से कहा कि हम उनके परिवार और उन लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जो उन्हें एक दोस्त और सहकर्मी के रूप में जानते थे.
.
Tags: America, America News, Cruel murder, Indian
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 11:03 IST