कैप्टन रविशंकर के नाम पर है पूर्व विधायक की स्कॉर्पियोस्कॉर्पियो के नंबर की जांच जब परिवहन विभाग के साइट से की गयी तो पता चला कि रांची के दीपाटोली स्थित ऑफिसर्स इन्क्लेव के रहने वाले कैप्टन रविशंकर के नाम पर है. गाड़ी का आठ नवंबर 2019 से 18 जनवरी 2022 तक में छह बार चालान कट चुका है, जिसमें चार बार एक-एक हजार का जुर्माना और दो बार 500-500 रुपये का चालान कटा है. वहीं एक हजार का सभी चालान पेड किया जा चुका है, जबकि 500 रुपये का दोनों चालान अनपेड है.