अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस AI टेक्नोलॉजी से लैस गरुण ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. यह ड्रोन मिलिंद ने डिजाइन किया है. लखनऊ एडीजी जोन पियूष मोराडिया ने आज तक को बताया हम AI के जरिए गरुण ड्रोन के माध्यम से अयोध्या की सुरक्षा पर नजर रख रहे हैं.