अयोध्या में सिर्फ चाय पीने पर इस आदमी को लगा इतने रुपये का फटका, पहले भी कई जगहों पर महंगा खाना मिलने पर मच चुका है बवाल


अयोध्या इतिहास में डूबा हुआ और एक पवित्र तीर्थ स्थल है, जहां पर मौजूद हर चीज मायने रखती है। शहर की खूबसूरत समृद्ध और अनूठी संस्कृति धार्मिक प्रथाओं से जुड़े पारंपरिक व्यंजनों को और स्वादिष्ट बनाते हैं। अब तो अयोध्या में राम जी भी विराजमान हो गए हैं, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप खाने की कीमत अपने मनमाने ढंग से वसूला जाए। 

जी हां, अयोध्या में राम के नाम पर लूटपाट चालू हो गई है। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल रेस्टोरेंट के बिल से साफ लगाया जा सकता है। बता दें कि यह बिल मल्टीलेवल पार्किंग में बने एक रेस्टोरेंट का है। 

इस बिल को लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने अरुंधति भवन में चल रहे रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस कर जवाब मांगा है। आखिर इस बिल में ऐसा क्या है कि इस बिल को लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह को नोटिस जारी करना पड़ा।

आखिर क्या है वायरल बिल के पीछे की कहानी? 

Most expensive food bills ()

बता दें कि यह बिल शबरी रसोई का है, जिसमें कुल बिल 240 रुपये का है। मगर इन पैसों में सिर्फ दो चीजें ही ऑर्डर की गई हैं, जिसमें चाय और टोस्ट शामिल है। यह काफी महंगा है, रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां चाय 55 रुपये की और टोस्ट 65 रुपये कीमत पर बिक रही है। (रेस्टोरेंट में कम पैसे में चाहिए ज्यादा फायदा तो अजमाएं ये 7 टिप्स)

हालांकि, अयोध्या प्रशासन की तरफ से फौरन संज्ञान लेते हुए सही कीमत जारी करने का निर्देश दिया है। बता दें कि यह मामला बिल्कुल नया नहीं हैं और भी कई जगहें ऐसी हैं जहां एक चीज की जरूरत से ज्यादा कीमत वसूल की जा रही है। 

इसे जरूर पढ़ें- HZ Food School: बसंत पंचमी में बनाने वाले हैं गुड़ वाले चावल, तो पहले जानें रेसिपी के सही स्टेप्स

दुबई के इस रेस्टोरेंट का वायरल हुआ था लाखों का बिल

पिछले कुछ दिनों की बात है जब इंटरनेट पर लाखों का बिल वायरल हुआ था। यह बिल भारत का नहीं था बल्कि दुबई के एक रेस्टोरेंट का था, जिसे एक शेफ ने साझा किया था। इस बिल को साझा करते हुए शेफ ने कैप्शन भी लिखा था कि पैसा आता है, पैसा जाता है, आप बिल में ऑर्डर किए गए खाने का नाम और उनका प्राइज देख सकते हैं। 

बता दें कि यह बिल लगभग करीब 108,500 डॉलर यानी लगभग 90,23,028 रुपये का है। यह भी कहा जा रहा है कि खाना खाने के बाद इस अमीर इंसान ने 20 लाख की टिप भी वहां के वेटर को दी थी। 

1 करोड़ रुपये का बिल भी हुआ था वायरल

Viral food bills

यह बिल 2022 का है, जिसमें कीमत लगभग 1 करोड़ 3 लाख लिखी थी। बता दें कि यह बिल शेफ नुसरत गोडसे के रेस्टोरेंट का था, जिन्हें साल्ट बे के नाम से भी जाना जाता है। खाने में नमक छिड़कने का इनका अंदाज काफी अलग है, जिनके रेस्टोरेंट्स की कई ब्रांच है। (मेथी वड़ा की लाजवाब रेसिपी)

इनके रेस्टोरेंट्स की दुनियाभर में 22 ब्रांच हैं, जिनमें से एक अबू धाबी में भी है। बात यह है कि यहां कुछ लोगों का ग्रुप पार्टी करने पहुंचे था, जिन्होंने इतना खाया कि उनका बिल देखकर लोगों के तोते उड़ गए और उड़े भी क्यों ना… यह बिल लगभग 1 करोड़ 3 लाख का था। 

दुनिया की सबसे महंगी Dishes

लिंडथ होवे पुडिंग

लिंडथ होवे की कीमत 34,531 डॉलर (प्रति टुकड़ा) है यानी इस डिश के एक टुकड़े की भारतीय कीमत आपको 26,00,00 रुपये तक पड़ती है। बता दें कि यह एक तरह की मिठाई होती है,जिसे दुनिया कसबसे महंगी मिठाइयों में गिना जाता है। इस मिठाई को बनाने में बेल्जियन चॉकलेट, कैवियर, गोल्ड और 2 कैरेट के हीरे का इस्तेमाल किया जाता है। इस डिश को एक तरह के खास अंडे पर परोसा जाता है।  

इसे जरूर पढ़ें- जरूरत से ज्यादा मीठा हो गया है शाही पनीर, तो इन ट्रिक्स से करें ठीक

कैवियार अल्मास 

कैवियार अल्मास भोजन की कीमत 36,000 डॉलर है, यानी कि भारतीय कीमत लमसम 27 लाख रुपये तक है। यह किलो के हिसाब से बेचे जाते हैं। इस डिश को 24 कैरेट सोने के डब्बे में सर्व किया जाता है। जो इस डिश को और भी अलग बना देता है। कैवियार अल्मास को दुनिया के सबसे महंगे खाने में गिना जाता है। इस डिश को दुर्लभ ईरानी बेलुगा मछली के अंडे से बना स्टर्जन होता है। 

बेरेको पॉपकॉर्न

शिकागो में मिलने वाले बेरेको के पॉपकॉर्न की 6.5 गैलन टिन की कीमत लगभग 2,500 अमेरिकी डॉलर है, जिसकी भारतीय कीमत 1,85,855 रुपये है। इस पॉपकॉर्न पर कैरेमल और 23 कैरेट सोने के साथ कवर किया जाता है। इस पॉपकॉर्न को बनाने के लिए एक अलग तरह के नमक लेजो का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप ऐसी लक्सरी डिश खाने का शौक रखते हैं तो आपको एक बार यह पॉपकॉर्न जरूर ट्राई करना चाहिए।

तो ये थी कुछ बहुत ही महंगी डिशेस, जिन्हें एक बार आप ट्राई कर सकते हैं। आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *