नई दिल्ली. ‘तेरे मेरे सपने’ से डेब्यू कर एक्टर अरशद वारसी ने बॉलीवुड में एंट्री मारी. एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे. जया बच्चन ने उनके करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ‘तेरे मेरे सपने’ को जॉय ऑगस्टीन डायरेक्ट किया था और इस फिल्म का निर्माण अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसीएल द्वारा किया गया था. फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह, प्रिया गिल और सिमरन जैसे नए कलाकार भी थे. अरशद ने बताया कि जया ने उन्हें चुना, जबकि उन्होंने सबसे अपनी घटिया तस्वीरों को उन्हें भेजा था.
अरशद वारसी बॉलीवुड के चहेते और बेहतरीन टैलेंटेड एक्टर्स में एक हैं. वह अपने कॉमिक टाइमिंग और टैलेंट के लिए फेमस हैं. गजब बात ये हैं कि उन्होंने फिल्मों में कॉमेडी करने के अलावा कई सीरियस रोल भी प्ले किए हैं और दिलों को जीता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में डेब्यू के लिए उन्होंने सबसे घटिया तस्वीरों को जया बच्चन को भेजा था. घटिया तस्वीरों को बाद भी उन्हें जया ने सेलेक्ट किया और बिना स्क्रीन टेस्ट लिए फिल्म में साइन भी कर लिया. लेकिन ऐसा क्यों? चलिए आपको बताते हैं…
घटिया तस्वीरें फिर भी हुआ सेलेक्ट
अरशद वारसी ने ‘लॉन्ग ड्राइव विद मिस्टर फैसू’ शो पर जया बच्चन पर बात करते हुए कहा, ‘वो महिला अअविश्वसनीय है. मेरी तस्वीरें देखने के बाद, उन्हें यकीन था कि ये लड़का एक्टिंग कर सकता है. लेकिन, हकीकत में, मैंने कभी एक्टिंग की ही नहीं थी. उन्होंने मेरा स्क्रीन टेस्ट भी नहीं लिया था. उन्होंने बस मेरी तस्वीरों को देखा. लेकिन मुझे नहीं समझ आया कि उन्होंने मुझे फिल्म में लिया क्यों? मैंने घटिया तस्वीरें भेजी थीं, क्योंकि मेरे पास और अच्छे फोटोशूट के लिए पैसे नहीं थे.’
1996 में ये फिल्म रिलीज हुई थी.
जब जया ने बताया अरशद वारसी को सच
उन्होंने आगे कहा, ‘लंबे समय के बाद, जब मैं आखिरकार उन्हें एक व्यक्ति के रूप में जानने लगा, तो मैंने उनसे पूछा, ‘जया जी मुझे सच बताओ. आपने मुझे फिल्म में क्यों लिया?’ उन्होंने कहा, ’36 तस्वीरें थीं और सभी तस्वीरों में आपके अलग-अलग एक्सप्रेशन थे. आप कैमरे से बिल्कुल नहीं डरते थे और आपको किसी को प्रभावित करने में भी कोई दिलचस्पी नहीं थी.’
एक्टिंग में नहीं थी अरशद वारसी की दिलचस्पी
अरशद वारसी ने लहरें को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि एक्टिंग को लेकर मेरा कोई रूझान नहीं था. मैंने अभिनेता बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था. यह मेरे लिए काफी आश्चर्य की बात थी. मैंने इसे आजमाया और एक दोस्त ने कुछ शौकिया तस्वीरें खींचीं. तस्वीरें जया बच्चन के पास चली गईं. उन्होंने इसे देखा, उन्हें पसंद आई और उन्होंने कहा लड़के को साइन करो.
.
Tags: Amitabh bachchan, Arshad warsi, Jaya bachchan
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 12:35 IST