अलीगढ़ और दिल्ली समेत अन्य केंद्रों के ध्यानार्थ : यमुना एक्सप्रेसवे के ढाबे से करोड़े के गहने और कार ले गए बदमाश


यमुना एक्सप्रेसवे के ढाबे से करोड़ों के गहने और कार ले उड़े बदमाश

– दिल्ली से आभूषण लेकर दो चालकों के साथ जौनपुर जा रहे थे कारोबारी, अलीगढ़ से कार बरामद

माई सिटी रिपोर्टर

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे के ढाबे के पास खड़ी कार व उसमें रखे करोड़ों के गहने लेकर बदमाश फरार हो गए। बृहस्पतिवार रात हुई वारदात के वक्त जौनपुर निवासी ज्वेलर गणेश सोनी दो चालकों विवेक मिश्रा और मुनीष के साथ ढाबे पर भोजन कर रहे थे। गणेश दिल्ली के चांदनी चौक के ज्वेलरी शोरूम से गहने लेकर जौनपुर जा रहे थे। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर अलीगढ़ से कार बरामद कर ली है। पुलिस गहने और बदमाशों की तलाश जारी है।

पुलिस को दी शिकायत में गणेश सोनी ने कहा है कि वह दिल्ली के चांदनी चौक स्थित कूचा महाजनी में श्री ज्वेलर्स शोरूम से गहने लेकर लौट रहे थे। शोरूम नोएडा के सेक्टर-79 निवासी मनोज कुमार का है। मनोज ने उन्हें गहनों से भरा बॉक्स दिया था। जिसे जौनपुर के आभूषण विक्रेता राजेश यादव को सौंपना था। एफआईआर में गणेश ने कहा है कि उन्हें बॉक्स में कितने गहने रखे थे, इसकी जानकारी नहीं थी। जौनपुर लौटते समय यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवा ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे। रात लगभग एक बजे खाना खाकर तीनों बाहर निकले तो वहां उनकी इनोवा क्रिस्टा कार नहीं थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में पता चला कि बदमाश कार अलीगढ़ क्षेत्र में छोड़कर बॉक्स लेकर भाग गए हैं। पुलिस कार बरामद करने के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी है। गहनों की कीमत के संबंध में पुलिस ने अधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी है।

मोबाइल लोकेशन से बरामद हुई कार

गणेश के एक चालक का मोबाइल कार में रह गया था। पुलिस ने चालक के मोबाइल की लोकेशन का पता लगाकर अलीगढ़ क्षेत्र में जीरो प्वाइंट से 44 किमी पर कार बरामद कर ली। पुलिस का कहना है कि कार में खरोंच भी नहीं आई है। कार में कुछ गहने भी कार में मिले हैं।

कार के सीसीटीवी कवरेज में नहीं होने से बढ़ा संदेह

पुलिस वारदात को संदिग्ध मान रही है साथ ही मामले में किसी परिचित के शामिल होने की आशंका जता रही है। पुलिस के मुताबिक रात 12:20 मिनट पर जेवर टोल पार करने के बाद कार ढाबे पर खड़ी की गई। ढाबे के बाहर अधिकांश जगह सीसीटीवी कवरेज में है। लेकिन जब फुटेज की जांच की गई तो कार कवरेज में नहीं दिखाई दी। इससे पुलिस का संदेह बढ़ गया है।

पांच करोड़ की गहने ले जाने सूचना वायरल

वारदात के बाद पांच करोड़ के गहने ले जाने की सूचना वायरल हो गई। हालांकि गणेश सोनी ने गहनों की कीमत की जानकारी नहीं दी। एफआईआर में रकम और गहनों के वजन आदि का जिक्र नहीं किया गया। पुलिस भी इसकी जानकारी जुटाने की बात कर रही है।

घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। इसमेें किसी परिचित का हाथ हो सकता है। तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कार बरामद कर गहने व आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार व गहने बरामद कर घटना का खुलासा किया जाएगा। – साद मियां खान, डीसीपी ग्रेटर नोएडा

विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *